Pakistan denounced remarks by PM Modi on Lex Fridman Podcast पीएम मोदी के पॉडकास्ट पर भड़का पाकिस्तान, किस बात पर लगी है मिर्ची?, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan denounced remarks by PM Modi on Lex Fridman Podcast

पीएम मोदी के पॉडकास्ट पर भड़का पाकिस्तान, किस बात पर लगी है मिर्ची?

  • प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि शांति बहाल करने के हर प्रयास के बदले दुश्मनी और विश्वासघात ही मिला। हम ईमानदारी से उम्मीद करते हैं कि उन्हें सद्बुद्धि आए और वे शांति का रास्ता चुनें।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादTue, 18 March 2025 08:21 AM
share Share
Follow Us on
पीएम मोदी के पॉडकास्ट पर भड़का पाकिस्तान, किस बात पर लगी है मिर्ची?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया पॉडकास्ट को लेकर पाकिस्तान भड़क गया है। पड़ोसी देश ने पीएम मोदी के बयानों को "भ्रामक और एकतरफा" बताया। दरअसल अमेरिकी पॉडकास्टर और कंप्यूटर वैज्ञानिक लेक्स फ्रिडमैन के साथ रविवार को रिलीज हुए इस तीन घंटे के पॉडकास्ट में पीएम मोदी ने भारत-पाकिस्तान संबंधों पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा पाकिस्तान के साथ शांति की पहल की, लेकिन इसके जवाब में "शत्रुता और विश्वासघात" ही मिला। इसके साथ ही उन्होंने आतंकवाद के वैश्विक खतरे का जिक्र करते हुए कहा कि दुनिया में होने वाली आतंकी घटनाओं के तार कहीं न कहीं पाकिस्तान से जुड़ते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि द्विपक्षीय संबंधों को बेहतर बनाने के लिए पड़ोसी मुल्क के शीर्ष नेताओं को सद्बुद्धि आए।

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय ने मोदी की टिप्पणी के संबंध में मीडिया के प्रश्नों के उत्तर में एक बयान जारी किया और उनके दावों को खारिज कर दिया। बयान के अनुसार, "ये टिप्पणियां भ्रामक और एकतरफा हैं।" बयान में कहा गया कि इन टिप्पणियों में जानबूझकर जम्मू- कश्मीर के विवाद को नजरअंदाज किया गया है, जो पिछले सात दशकों से अनसुलझा है, जबकि भारत ने संयुक्त राष्ट्र, पाकिस्तान और कश्मीर के लोगों को यह आश्वासन दिया था कि इस विवाद को हल किया जाएगा, लेकिन अब तक इसे हल नहीं किया गया है। पाकिस्तान ने आरोप लगाया है कि भारत पाकिस्तानी धरती पर समस्या पैदा करने में शामिल है। पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया कि वह उसके क्षेत्रों में टारगेट किलिंग, तोड़फोड़ और आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है।

भारत को पाकिस्तान से दुश्मनी और विश्वासघात ही मिला

इससे पहले अमेरिका के लोकप्रिय पॉडकास्टर और कंप्यूटर वैज्ञानिक लेक्स फ्रीडमैन के साथ बातचीत में मोदी ने याद दिलाया कि उन्होंने 2014 में अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ को विशेष रूप से आमंत्रित किया था और उन्हें इस बात की उम्मीद थी कि दोनों देश एक नई शुरुआत कर सकते हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, “फिर भी, शांति बहाल करने के हर प्रयास के बदले दुश्मनी और विश्वासघात ही मिला। हम ईमानदारी से उम्मीद करते हैं कि उन्हें सद्बुद्धि आए और वे शांति का रास्ता चुनें।”

पाकिस्तान के लोग भी शांति चाहते हैं- पीएम मोदी

मोदी ने कहा कि उनका मानना ​​है कि पाकिस्तान के लोग भी शांति चाहते हैं क्योंकि वे भी संघर्ष, अशांति और निरंतर आतंकी माहौल में रहने से थक चुके होंगे, जहां इस तरह की घटनाओं में मासूम बच्चों तक की हत्या की जाती है और अनगिनत लोगों की जिंदगी बर्बाद हो चुकी है। प्रधानमंत्री ने कहा कि द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने का उनका पहला प्रयास सद्भावना का संकेत था।

मोदी ने कहा, “ऐसा दशकों में कभी भी कूटनीतिक संबंधों में नहीं देखा गया था। जो लोग कभी विदेश नीति के प्रति मेरे दृष्टिकोण पर सवाल उठाते थे, वे तब हैरान रह गए जब उन्हें पता चला कि मैंने सभी सार्क (दक्षिण एशियाई राष्ट्रों का समूह) राष्ट्राध्यक्षों को आमंत्रित किया था और हमारे तत्कालीन राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी इस ऐतिहासिक क्षण के गवाह बने थे।”

प्रधानमंत्री ने रविवार को जारी तीन घंटे से ज्यादा लंबे पॉडकास्ट में कहा, “यह इस बात का सबूत है कि भारत की विदेश नीति कितनी स्पष्ट और आत्मविश्वास से भरी है। इसने दुनिया को शांति और सद्भाव के लिए भारत की प्रतिबद्धता के बारे में एक स्पष्ट संदेश दिया, लेकिन हमें वांछित परिणाम नहीं मिले।”

ये भी पढ़ें:पाक, अफगानिस्तान तो ठीक, पर भूटान पर क्यों अमेरिका ने लगाया ट्रैवल बैन; जानिए
ये भी पढ़ें:ट्रेन हाईजैक हुई तो टूटी पाकिस्तान की नींद, आतंकियों पर बड़े ऐक्शन की तैयारी

कोई संदेह नहीं है कि आतंक की जड़ें कहां हैं

मोदी ने आतंकवाद को बढ़ावा देने में पाकिस्तान की लंबे समय से चली आ रही भूमिका की आलोचना की और इस बात पर जोर दिया कि दुनिया को अब इस बात पर कोई संदेह नहीं है कि आतंक की जड़ें कहां हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि बार-बार पाकिस्तान उस आतंक के केंद्र के रूप में उभरा है, जिससे न केवल भारत बल्कि पूरी दुनिया को भारी पीड़ा का सामना करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के व्यवहार को विचारधारा समझने की भूल नहीं की जानी चाहिए।

ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान में था

उन्होंने ओसामा बिन लादेन के पाकिस्तान के एक घर में छिपे होने का जिक्र करते हुए कहा, “किस तरह की विचारधारा खून-खराबे और आतंक को पोषित करने पर पनपती है? और हम इस खतरे के अकेले पीड़ित नहीं हैं। दुनिया में जहां भी आतंकी हमला होता है, उसका सुराग किसी न किसी तरह पाकिस्तान की ओर जाता है। उदाहरण के लिए 11 सितंबर के हमलों को ही देखें।”

(इनपुट एजेंसी)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।