Pakistan is now hit by weather heavy rains wreak havoc in Punjab, 13 dead पाकिस्तान पर अब मौसम की मार; पंजाब में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 13 की मौत, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Pakistan is now hit by weather heavy rains wreak havoc in Punjab, 13 dead

पाकिस्तान पर अब मौसम की मार; पंजाब में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 13 की मौत

पीडीएमए ने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ जिलों में तेज हवाएं और बिजली गिरने की घटनाएं हुई हैं, जिससे घरों और बिजली संरचनाओं को नुकसान पहुंचा है। बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 06:04 AM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान पर अब मौसम की मार; पंजाब में भारी बारिश ने मचाई तबाही, 13 की मौत

भारत से परास्त होने के बाद पाकिस्तान इन दिनों मौसम की मार का भी सामना कर रहा है। पंजाब प्रांत के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी है। प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (PDMA) के अनुसार, कम से कम 13 नागरिकों की मौत हो गई है। जबकि 92 अन्य घायल हो गए हैं। PDMA के महानिदेशक (DG) इरफ़ान अली कथिया ने बताया कि तेज हवा और बारिश की चेतावनी के बाद सभी डिप्टी कमिश्नरों और बचाव एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। स्थिति से निपटने के लिए प्रांतीय नियंत्रण कक्ष और सभी जिला आपातकालीन ऑपरेशन केंद्रों को भी सतर्क कर दिया गया है।

इरफान कथिया ने कहा, “स्थिति को PDMA कंट्रोल रूम से 24/7 मॉनिटर किया जा रहा है। सभी संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं कि वे किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें।” उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि बिजली के खंभों और लटकते तारों से दूर रहें, आंधी-तूफान या बिजली गिरने के समय खुले स्थानों पर न रुकें, जब तक आवश्यक न हो यात्रा से बचें और धीमी गति से वाहन चलाएं साथ ही तूफान और बारिश की स्थिति में सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।

भारी नुकसान की आशंका, राहत कार्य शुरू

पीडीएमए ने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ जिलों में तेज हवाएं और बिजली गिरने की घटनाएं हुई हैं, जिससे घरों और बिजली संरचनाओं को नुकसान पहुंचा है। बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिए गए हैं। घायलों को निकटतम अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

PDMA के बयान में कहा गया है, "सभी जिला प्रशासन और संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने और ज़रूरत पड़ने पर तत्काल बचाव अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।