सरकारी कार्य में बाधा डालने व मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
Gonda News - गोण्डा में परसपुर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और मारपीट करने के आरोपी हरिओम द्विवेदी को गिरफ्तार किया है। यह घटना समाधान दिवस पर हुई, जब लेखपाल और पुलिस की टीम जलमग्न भूमि की जांच कर रही थी।...

गोण्डा, संवाददाता। परसपुर पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने व मारपीट करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि समाधान दिवस पर प्राप्त प्रार्थना पत्र के निस्तारण के लिए लेखपाल इन्द्रेश कुमार वर्मा, शेषनरायण शर्मा, दीपक यादव द्वारा जलमग्न भूमि की जांच की जा रही थी, जिसमें पुलिस टीम भी मौके पर मौजूद थी। जांच के दौरान विपक्षी हरिओम द्विवेदी पुत्र स्वर्गीय रामदास द्विवेदी निवासी ग्राम सेमरी मौके पर आकर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करते हुए अवरोध करने लगे। जब विपक्षी को समझाने का प्रयास किया गया तो वह गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा।
बीच-बचाव करने आए सिपाही निशांत सिंह के साथ मारपीट की, जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया। लेखपाल इन्द्रेश कुमार वर्मा की लिखित तहरीर के आधार पर थाना परसपुर में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस ने बताया कि आरोपी हरिओम द्विवेदी को उसके निवास स्थान ग्राम सेमरी से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्यवाही थाना परसपुर पुलिस द्वारा की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।