अज्ञात बाइक ने बुजुर्ग को मारा धक्का, मौत
रांची के चुटिया में एक बुजुर्ग व्यक्ति की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। शनिवार रात को अमृत होटल के पास अज्ञात बाइक ने बुजुर्ग को धक्का मारा। बाद में एक ऑटो से गिरने के कारण उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव...

रांची, वरीय संवाददाता। चुटिया के स्टेशन रोड में एक बुजुर्ग की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। घटना शनिवार देर रात की है। मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। बताया जा रहा है कि शनिवार की रात बुजुर्ग व्यक्ति स्टेशन रोड स्थित अमृत होटल के रास्ते से गुजर रहे थे। इसी दौरान अज्ञात बाइक ने बुजुर्ग को धक्का मार दिया, जिससे बुजुर्ग गिर गया। बाइक सवार घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। कुछ देर में बुजुर्ग व्यक्ति दोबारा उठा और चलने लगा। इसी क्रम में एक ऑटो गुजर रहा था, जिस पर बुजुर्ग व्यक्ति गिर गया। आसपास में मौजूद लोगों ने शोर मचाते हुए ऑटो चालक को पकड़ लिया।
चालक अपनी गाड़ी बुजुर्ग को लेकर अस्पताल ले जाने लगा। हालांकि, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। मामले की जानकारी मिलने के बाद चुटिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। छानबीन में पुलिस को पता चला कि बुजुर्ग व्यक्ति स्टेशन रोड में भीख मांगकर गुजारा किया करता था। वहीं, पुलिस की टीम बुजुर्ग की पहचान करने में जुट गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।