Lawyers Fire Shots in LUCKNOW Legal Battle Erupts After Shooting Incident अधिवक्तओं के बीच चली थी छह राउंड गोलियां, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsLawyers Fire Shots in LUCKNOW Legal Battle Erupts After Shooting Incident

अधिवक्तओं के बीच चली थी छह राउंड गोलियां

Lucknow News - हिन्दुस्तान फॉलोअप लखनऊ, संवाददाता रेजीडेंसी के पास शनिवार देर रात अधिवक्ताओं के बीच करीब छह

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 25 May 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
अधिवक्तओं के बीच चली थी छह राउंड गोलियां

हिन्दुस्तान फॉलोअप लखनऊ, संवाददाता रेजीडेंसी के पास शनिवार देर रात अधिवक्ताओं के बीच करीब छह राउंड फायरिंग हुई थी। दोनों ही पक्ष की तरफ से वजीरगंज कोतवाली में जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है। चैम्बर की तरफ जाते वक्त किया हमला मड़ियांव निवासी तरुण सिंह के मुताबिक शनिवार रात साथी अंबिका सिंह उर्फ डब्बू सिंह रेजीडेंसी के पास बने एक चैम्बर में थे। बाथरूम से वापस आते वक्त साकिब ने साथियों संग घेर कर हमला कर दिया। जिसमें अम्बिका सिंह को गोली लगी। फायरिंग की आवाज सुन कर तरुण सिंह व अन्य लोग चैम्बर से बाहर आए। डब्बू को घायल पड़ा देख इलाज के लिए केजीएमयू ट्रामा सेंटर ले जाया गया।

तरुण सिंह ने ही वजीरगंज कोतवाली में शाकिब, प्रतीक पहाड़ी व अन्य के खिलाफ जानलेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया है। जुए की मुखबरी करने के शक में मारी गोली वहीं, मलिहाबाद निवासी अधिवक्ता शाकिब के भाई अलीम ने वजीरगंज कोतवाली में कातिलाना हमला करने का मुकदमा दर्ज कराया। जिसमें तरुण सिंह, अम्बिका सिंह और मनोज पाण्डेय पर आरोप लगाया है। अलीम ने आरोप लगाया कि अम्बिका सिंह को शक था कि जुए की शिकायत शाकिब की तरफ से की गई है। इसको लेकर पूर्व में भी कहासुनी हुई थी। इंस्पेक्टर वजीरगंज राजेश मणि त्रिपाठी ने बताया कि अम्बिका की तरफ से तरुण और शाकिब की तरफ से उसके भाई अलीम ने मुकदमा दर्ज कराया है। जिसके आधार पर जांच की जा रही है। शुरुआती पड़ताल में पूर्व से विवाद होने की बात सामने आई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।