संविदा पर रोडवेज चालक बनने को आज से आवेदन
Agra News - रोडवेज आगरा क्षेत्र में संविदा चालकों की भर्ती के लिए रोजगार मेला 26 से 31 मई तक आईएसबीटी बस स्टैंड पर आयोजित किया जाएगा। इच्छुक आवेदक आवेदन कर सकते हैं और चालक टेस्ट 31 मई को दोपहर 2 बजे होगा। आवेदन...
Newswrap हिन्दुस्तान, आगराSun, 25 May 2025 08:31 PM

रोडवेज आगरा परिक्षेत्र में संविदा पर चालकों की भर्ती होगी। क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि भर्ती के लिए रोजगार मेले का आयोजन आईएसबीटी बस स्टैंड पर 26 से 31 मई की दोपहर 12 बजे तक किया जा रहा है। इच्छुक आवेदक इन छह दिनों में आवेदन दे सकते हैं। प्रथम चालक टेस्ट 31 मई को दोपहर दो बजे से होगा। आवेदक अपने आवेदन सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कार्यालय फोर्ट डिपो के कार्यालय सहायक अवधेश दुबे को जमा करा सकते हैं। आठवीं पास 23 वर्ष 6 माह से 58 साल तक के लोग आवेदन कर सकते हैं। आवेदक के पास दो साल पुराना हैवी ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।