हम पर क्यों भड़क रहे, यूक्रेन को बोला तक नहीं; ट्रंप की टैरिफ धमकी पर अब रूस भी बोला
- ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को धमकी दी कि वे यूक्रेन युद्ध समाप्त करने का कोई प्रयास नहीं कर रहे। ट्रंप ने रूसी तेल को अतिरिक्त टैरिफ लगाने की भी धमकी दी। अब इस प्रकरण पर रूस ने चुप्पी तोड़ी है।

हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध को लेकर एक अहम बयान दिया, जिसमें उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को चेतावनी दी कि वह यूक्रेन से युद्ध खत्म करने की कोशिश नहीं कर रहे हैं और अगर ऐसा ही रुख चलता रहा तो वे रूस से आने वाले सभी तेल पर अतिरिक्त टैरिफ लगा देंगे। अब यूक्रेन सीजफायर को लेकर रूस की तरफ से बयान आया है। रूसी समाचार एजेंसी RIA ने पुतिन सरकार के हवाले से कहा कि ट्रंप हम पर तो भड़क रहे हैं, लेकिन उन्होंने ट्रंप को ऐसी सलाह यूक्रेन को देते नहीं सुना।
ट्रंप की अतिरिक्त टैरिफ धमकी पर रूस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है और कहा कि उसने ट्रंप से ऐसा कोई बयान नहीं सुना, जिसमें उन्होंने यूक्रेन से युद्ध रोकने की बात की हो। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा कि रूस ने ट्रंप से यूक्रेन को युद्ध रोकने की कोई टिप्पणी नहीं सुनी है। ट्रंप ने हाल ही में यह बयान दिया था कि अगर वह राष्ट्रपति होते, तो वह यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध को जल्दी समाप्त करवा सकते थे। उन्होंने दावा किया था कि उनके पास वह 'सैन्य और कूटनीतिक कौशल' है, जो इस संकट को हल करने में मदद कर सकता है।
पुतिन से नाराज ट्रंप
ट्रंप ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वह यूक्रेन युद्ध को समाप्त न करने को लेकर रूस के राष्ट्रपति पुतिन से खासा नाराज हैं। ट्रंप ने आरोप लगाया कि पुतिन के इस युद्ध को न समाप्त करने के फैसले ने पूरी दुनिया को संकट में डाल दिया है और इसका अमेरिका सहित अन्य देशों पर भी गहरा प्रभाव पड़ा है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व रूस ने अमेरिका और यूक्रेन में बनी 30 दिनी सीजफायर सहमति को ठुकरा दिया था।
गौरतलब है कि यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध अब तीन साल से अधिक समय से चल रहा है, जिसमें हजारों लोग मारे जा चुके हैं और लाखों लोग विस्थापित हो चुके हैं। यूक्रेन ने पश्चिमी देशों से सैन्य और वित्तीय सहायता प्राप्त की है जबकि रूस ने अपनी आक्रामकता जारी रखी है। इस बीच, रूस और यूक्रेन के बीच संघर्ष की स्थिति को लेकर अंतरराष्ट्रीय समुदाय चिंतित है और कई देशों ने इसे समाप्त करने के लिए कूटनीतिक प्रयासों की वकालत की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।