Sunita Williams gave a warm welcome like this to the new guests arrived at the ISS there was a wave of happiness ISS पहुंचे नए मेहमान तो दौड़ी खुशी की लहर, सुनीता विलियम्स ने यूं किया जोरदार स्वागत, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Sunita Williams gave a warm welcome like this to the new guests arrived at the ISS there was a wave of happiness

ISS पहुंचे नए मेहमान तो दौड़ी खुशी की लहर, सुनीता विलियम्स ने यूं किया जोरदार स्वागत

  • Sunita Williams: अंतरिक्ष स्टेशन पर पिछले 9 महीनों से फंसी सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मौर को लेने के लिए स्पेसएक्स का यान ISS पर पहुंच चुका है। यान से आए साथियों को देखते ही सुनीता और बाकी लोगों के चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 16 March 2025 12:18 PM
share Share
Follow Us on
ISS पहुंचे नए मेहमान तो दौड़ी खुशी की लहर, सुनीता विलियम्स ने यूं किया जोरदार स्वागत

अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर 9 महीनों से फंसी सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर की वापसी का रास्ता साफ हो गया है। अंतरिक्ष यात्रियों को वापस धरती पर लाने के लिए स्पेसएक्स का स्पेस क्राफ्ट क्रू-10 नए यात्रियों को लेकर इंटरनेशन स्पेस स्टेशन पर पहुंच चुका है। यान से स्पेस स्टेशन पर पहुंचे यात्रियों को देखते ही वहां पर मौजूद सभी लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। सभी लोगों ने नए यात्रियों का स्वागत गले लगाकर किया।

एक दिन पहले यानि शुक्रवार को अंतरिक्ष स्टेशन के लिए फॉल्कन रॉकेट के सहारे उड़ान भरने वाले स्पेस क्राफ्ट क्रू-10 में अमेरिका, जापान और रूस का प्रतिनिधित्व करने वाले चार नए यात्री वहां पर पहुंचे हैं। यह यहां पर अगले कुछ दिनों तक यह बुच विल्मौर और सुनीता विलियम्स से स्पेस स्टेशन के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे उसके बाद इस सप्ताह के अंत तक सुनीता और बुच अपने 9 महीने के अभियान को समाप्त करके इसी यान से वापस धरती की तरफ उड़ान भरेंगे।वापसी की इस उड़ान सुनीता विलियम्स के साथ निक हैग, विल्मोर और गोर्बुनोव होंगे।

इससे पहले विल्मोर और विलियम्स को बोइंग के स्टारलाइनर स्पेस्क्राफ्ट के जरिए एक हफ्ते के लिए अंतरिक्ष में भेजा गया था। लेकिन अंतरिक्ष स्टेशन में स्टारलाइनर के साथ इतनी सारी समस्याएं हो गई की नासा ने जोर देकर इसे खाली ही वापस लाने के लिए कहा। इसकी वजह से सुनीता और बुच को स्पेस स्टेशन में ही रुकना पड़ा। सितंबर में उनका यान तो धरती पर वापस आ गया लेकिन इन दोनों का इंतजार बढ़ता ही गया। हालांकि नासा के सहयोग से बाद में स्पेसएक्स ने इन दोनों को वापस लाने के लिए मिशन लॉन्च किया लेकिन तकनीकि उलझनों के चलते इस मिशन में देरी होती गई। यह अब जाकर दोनों को धरती पर वापस लाने के लिए आईएसएस पर पहुंचा है।

ये भी पढ़ें:सुनीता विलियम्स वापसी को तैयार, ISS में प्रवेश किया NASA का Crew-10
ये भी पढ़ें:कब धरती पर लौटेंगी सुनीता विलियम्स? SpaceX और नासा ने भेज दिया स्पेसक्राफ्ट
ये भी पढ़ें:अब धरती पर कब लौटेंगी सुनीता विलियम्स? फिर टल गई वापसी, लेकिन नासा ने दी खुशखबरी

रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पेस स्टेशन से सुनीता और उनके साथियों की विदाई से पहले मौसम की स्थिति का जायजा लिया जाएगा और उसके बाद संभावित रूप से बुधवार को इनका कैप्सूल अंतरिक्ष स्टेशन से अलग हो जाएगा और फ्लोरिडा के तट पर उतरेगा।

अपडेट की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।