Sunita Williams set to return to Earth on this day NASA shares big Update बस एक दिन और, कितने बजे तक धरती पर लौट आएंगी सुनीता विलियम्स, NASA ने दी डिटेल, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Sunita Williams set to return to Earth on this day NASA shares big Update

बस एक दिन और, कितने बजे तक धरती पर लौट आएंगी सुनीता विलियम्स, NASA ने दी डिटेल

  • पिछले साल जून से अंतरिक्ष में फंसीं सुनीता विलियम्स की वापसी का इंतजार आखिरकार खत्म होता हुआ नजर आ रहा है। इसे लेकर NASA ने बड़ा अपडेट जारी कर दिया है। NASA सुनीता की वापसी का लाइव टेलीकास्ट भी करने जा रही है।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानMon, 17 March 2025 08:20 AM
share Share
Follow Us on
बस एक दिन और, कितने बजे तक धरती पर लौट आएंगी सुनीता विलियम्स, NASA ने दी डिटेल

अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर पिछले नौ महीने से ज्यादा समय से फंसीं सुनीता विलियम्स की वापसी को लेकर गुड न्यूज आ गई है। नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने रविवार को बताया है कि सुनीता विलियम्स और उनके साथी बुच विल्मोर मंगलवार यानी 18 मार्च की शाम को धरती पर वापस लौटेंगे। इससे पहले रविवार को उन्हें धरती पर वापस लाने के लिए स्पेसएक्स का स्पेस क्राफ्ट क्रू-10 दो अंतरिक्ष यात्रियों के साथ इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचा था। इसके बाद भारतीय मूल की सुनीता विलियम्स की घर वापसी का रास्ता खुल गया था।

नासा ने रविवार शाम को एक बयान जारी कर बताया है कि क्रू-10 का समुद्री स्पलैशडाउन मंगलवार शाम लगभग 5:57 बजे होगा। यानी सुनीता विलियम्स भारतीय समयानुसार 19 मार्च को सुबह 3:30 बजे धरती पर वापस लौटेंगी। बता दें कि इससे पहले उनकी वापसी के लिए बुधवार का समय तय किया गया था। हालांकि मौसम का जायजा लेने के बाद इसे पहले निर्धारित कर दिया गया है। NASA ने बताया है कि स्थिति की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है।

सुनीता की वापसी का लाइव टेलीकास्ट

नासा ने अपने बयान में कहा है कि वह एजेंसी के स्पेसएक्स क्रू-9 की आईएसएस से धरती पर वापसी का लाइव टेलीकास्ट करेगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत 17 मार्च सोमवार को रात 10:45 बजे यानी भारत में 18 मार्च को सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी। इसकी शुरुआत ड्रैगन अंतरिक्ष यान हैच क्लोजर की तैयारियों से होगी। सुनीता और बुच विल्मोर के साथ उन्हें लाने के लिए ISS रवाना हुए निक हेग और रोस्कोस्मोस कॉस्मोनॉट अलेक्जेंडर गोरबुनोव भी ड्रैगन कैप्सूल पर वापस आएंगे।

महज सात दिन का था मिशन

गौरतलब है कि सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर जून 2024 में बोइंग स्टारलाइनर पर सवार होकर अंतरिक्ष पहुंचे थे। यह मिशन महज एक सप्ताह का होने वाला था। हालांकि अंतरिक्ष यान में आई खराबी की वजह से उनकी वापसी टल गई। इस बीच सुनीता विलियम्स की स्वास्थ्य को लेकर भी कई तरह की चिंताएं सामने आई थीं। हालांकि अब वह सकुशल धरती पर लौट रही हैं।

ये भी पढ़ें:ISS में कहां से आ गया 'एलियन'? देखकर मुस्कुराने लगीं सुनीता विलियम्स; वीडियो
ये भी पढ़ें:अंतरिक्ष में 'फंसीं' विलियम्स की तो लग गई लॉटरी, मिलेंगे इतने रुपये एक्स्ट्रा
ये भी पढ़ें:ISS पहुंचे नए मेहमान तो दौड़ी खुशी की लहर, सुनीता विलियम्स ने यूं किया स्वागत

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।