अमेरिका के नए राष्ट्रपति अभी भी नहीं हैं सुरक्षित; पुतिन ने ट्रंप की सुरक्षा को लेकर जताई चिंता
- पुतिन ने कहा कि ग्रीन ऊर्जा और वैश्विक शांति के लिए ट्रंप का दृष्टिकोण सराहनीय है। अगर सही कदम उठाए जाएं तो रूस अमेरिका के साथ बातचीत के लिए हमेशा तैयार है।

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की तारीफ करते हुए उन्हें एक अनुभवी और बुद्धिमान नेता बताया। हालांकि उन्होंने ट्रंप की सुरक्षा को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने ट्रंप को सावधान रहने के लिए कहा है। कजाकिस्तान में एक शिखर सम्मेलन के बाद पत्रकारों से बात करते हुए पुतिन ने कहा कि उन्हें यह जानकर हैरानी हुई कि अमेरिका में चुनाव के दौरान ट्रंप के खिलाफ गहरी साजिश रची गई। उनपर जानलेवा हमला किया गया।
पुतिन ने कहा कि जुलाई में पेंसिल्वेनिया में हमले के बाद सितंबर में फ्लोरिडा के एक गोल्फ कोर्स में एक व्यक्ति को ट्रंप की हत्या का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा, "इस तरह की घटनाएं अमेरिका के इतिहास में दुर्भाग्य से पहले भी हुई हैं। मेरी राय में ट्रंप अभी भी पूरी तरह से सुरक्षित नहीं हैं।"
पुतिन ने ट्रंप के परिवार और बच्चों के खिलाफ चुनाव प्रचार के दौरान किए गए हमलों की भी निंदा की। उन्होंने कहा, "रूस में भी सबसे कुख्यात अपराधी ऐसे तरीकों का इस्तेमाल नहीं करते। यह बेहद घृणास्पद है।"
पुतिन ने अमेरिकी प्रशासन के यूक्रेन को मिसाइल हमलों के लिए समर्थन देने पर टिप्पणी करते हुए कहा कि यह कदम या तो ट्रंप की सहायता करने के लिए उठाया गया हो सकता है ताकि वे इस मुद्दे को सुलझा सकें या फिर उनका काम और कठिन बनाने के लिए। उन्होंने विश्वास जताया कि ट्रंप इस समस्या का समाधान निकाल लेंगे और रूस संवाद के लिए तैयार है।
पुतिन ने कहा, "ग्रीन ऊर्जा और वैश्विक शांति के लिए ट्रंप का दृष्टिकोण सराहनीय है। अगर सही कदम उठाए जाएं तो रूस अमेरिका के साथ बातचीत के लिए हमेशा तैयार है।"
ट्रंप की सुरक्षा और राजनीतिक स्थिति को लेकर पुतिन की टिप्पणी ने अंतरराष्ट्रीय राजनीति में नई चर्चाओं को जन्म दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।