हफ्ते में 4 एयर स्ट्राइक, तीन देशों से लड़ रहे इजरायल को आंख दिखा रहे हूती, क्या वजह
- यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल को बुधवार की सुबह इजरायली वायु रक्षा बलों ने नष्ट कर दिया। इजरायली सेना ने कहा कि हफ्ते में यह चौथी बार है, जब हूतियों ने एयर स्ट्राइक की है।
गाजा में हमास, लेबनान में हिजबुल्लाह और हाल ही में सीरिया में लड़ रहे इजरायल पर यमन के हूती विद्रोहियों ने हमले तेज कर दिए हैं। आईडीएफ ने बुधवार को बताया कि यमन से लगातार इजरायल पर मिसाइलें दागी जा रही हैं। हफ्ते में चौथी बार इजरायल पर एयर स्ट्राइक हुई है। इजरायली सेना का कहनाहै कि ईरान समर्थित हूतियों ने गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायली धरती पर 200 से अधिक मिसाइलें और ड्रोन से हमले किए हैं। ताजा अटैक बुधवार को हुआ।
यमन के हूती विद्रोहियों द्वारा दागी गई बैलिस्टिक मिसाइल को बुधवार की सुबह इजरायली वायु रक्षा बलों ने नष्ट कर दिया। सेना ने कहा, यह लगातार दूसरी रात और इस सप्ताह से भी कम समय में चौथी रात है, आतंकियों ने देश के मध्य भाग पर मिसाइल दागी है। मिसाइल हमले की वजह से इजरायल के बड़े हिस्से पर सायरन बजाया गया। लाखों लोगों को बंकर या सुरक्षित स्थानों में शरण लेनी पड़ी। इजरायल ने अब हूतियों के खिलाफ युद्ध छेड़ने का ऐलान किया है।
इजराइली सेना ने कहा कि ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने गाजा में इजराइल-हमास युद्ध के दौरान 200 से अधिक मिसाइलें और ड्रोन दागे हैं। हूतियों ने लाल सागर व अदन की खाड़ी में जहाजों पर भी हमला किया और उनका कहना है कि वे तब तक नहीं रुकेंगे जब तक गाजा में युद्ध विराम नहीं हो जाता।
पिछले 10 दिनों में, हूतियों ने इजरायल पर पांच बैलिस्टिक मिसाइलें और कम से कम चार ड्रोन दागे हैं। जिसके बारे में आतंकवादी समूह का कहना है कि यह हमास आतंकवादी समूह के खिलाफ चल रहे युद्ध के बीच गाजा के समर्थन में एक अभियान है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।