ऑटो की टक्कर से सायकिल सवार महिला घायल
गम्हरिया में एक ऑटो ने साइकिल सवार महिला सुकुरमणि मुर्मू को ठोकर मार दी, जिससे वह घायल हो गई और उसका बांह टूट गया। महिला मेहताबेड़ा से गम्हरिया जा रही थी। राहगीरों की सूचना पर कांड्रा थाना ने एंबुलेंस...

गम्हरिया। कांड्रा थाना अंतर्गत टाटा-कांड्रा मार्ग पर पिंडराबेड़ा के समीप एक ऑटो द्वारा साइकिल सवार महिला मेहताबेड़ा निवासी सुकुरमणि मुर्मू को ठोकर मार दिए जाने से वह घायल हो गई। इस दुर्घटना में महिला का बांह टूट गया। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची कांड्रा थाना द्वारा घायल महिला को जेएआरडीसीएल के एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला मजदूरी करती है और ड्यूटी के लिए मेहताबेड़ा से गम्हरिया जा रही थी। इसी दौरान रामचंद्रपुर से सब्जी लेकर गलत दिशा से सीनी जा रहे टेम्पो द्वारा महिला की साइकिल में ठोकर मार दी गई जिससे वह सड़क पर गिर गई एवं उसका बांह टूट गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।