Jharkhand s Chandil Dam Still Lacks Adequate Lighting Despite Huge Investments 24 साल गुजर गए, नहीं दूर हुआ डैम का अंधियारा, Adityapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsAdityapur NewsJharkhand s Chandil Dam Still Lacks Adequate Lighting Despite Huge Investments

24 साल गुजर गए, नहीं दूर हुआ डैम का अंधियारा

झारखंड के चांडिल डैम में 24 वर्षों बाद भी उचित रोशनी की कमी बनी हुई है। करोड़ों रुपये खर्च करने के बावजूद शाम होते ही डैम और नौका विहार स्थल अंधेरे में डूब जाते हैं। इससे पर्यटकों को असुरक्षा का अनुभव...

Newswrap हिन्दुस्तान, आदित्यपुरSun, 20 Oct 2024 12:23 AM
share Share
Follow Us on
24 साल गुजर गए, नहीं दूर हुआ डैम का अंधियारा

झारखंड बनने के 24 वर्ष बाद भी चांडिल डैम का अंधियारा दूर नहीं हो सका। चांडिल डैम एवं नौका विहार स्थल को रौशनी से चकाचौंध करने के नाम पर करोड़ों रूपया खर्च कर दिये गये, परंतु चांडिल डैम रौशन नहीं हो सका। शाम ढलने के बाद चांडिल डैम एवं नौका विहार स्थल पर अंधेरा पसर जाता है। जिस कारण चांडिल डैम आने वाले पर्यटक शाम का आनंद नहीं उठा पाते हैं,और अपने को असुरक्षित महसूस करते हैं। कई बार चांडिल डैम में शाम ढलने के बाद गजराज का आगमन हो चुका है,इसके बावजूद विभाग इस ओर ध्यान नहीं दिया। जबकी चांडिल डैम मुख्य पर्यटन स्थलों में एक है। एक माह बाद पिकनीक का मौसम दस्तक देने वाला है। ऐसे में विभाग समय रहते ध्यान देने की जरूरत है जिससे चांडिल डैम पर्यटकों से गुलजार हो सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।