विज्ञापन-बिरसा विकास आईटीआई में कैंपस 23 को
बिरसा विकास आईटीआई में कैंपस 23 को विज्ञापन-बिरसा विकास आईटीआई में कैंपस 23 को विज्ञापन-बिरसा विकास आईटीआई में कैंपस 23 को विज्ञापन-बिरसा विकास आईटीआई

बिरसा विकास आईटीआई मे बुधवार 23 अप्रैल को देश के विश्वस्त्रीय नामी कंपनियों मे से एक एलएंनटी कांचीपुरम कि ओर से कॅम्पस सेलेक्शन का आयोजन किया जाना है। इस कंपनी का नेटवर्क देश ही नहीं विदेशो में भी फैला हुआ है जिसमे आई टी आई के छात्रों का सेलेक्शन होना है। पिछले वर्ष 2024 मे हमारे से एलएनटी कांचीपुरम मे 75 छात्रों का चयन किया गया था जो सभी छात्र एलएनटी कंपनी कांचीपुरम मे कार्यायत है। 23 अप्रैल को होने जा रहे कॅम्पस सेलेक्शन मे भाग लेने के लिए 10वीं (मेट्रिक) कक्षा पास होने के साथ आईटीआई मे 60% अंक प्राप्त होना चाहिए। इसमें फीटर, इलेक्ट्रिशन, वेल्डर और मेकेनिक डीजल के छात्र भाग ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।