सीसीएल सीएमडी ने बीएंडके एरिया का दौरा कर उत्पादन पर दिया जोर
सीसीएल के सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह ने बेरमो कोयलांचल का दौरा किया। उन्होंने खासमहल कोनार और कारो परियोजना का निरीक्षण किया और कोयला उत्पादन को बढ़ाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्थानीय विस्थापितों से...

बेरमो/जरीडीह बाजार, प्रतिनिधि। सीसीएल सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह शनिवार को बेरमो कोयलांचल पहुंचे। यहां बीएंडके प्रक्षेत्र अंतर्गत एककेओसीपी यानी खासमहल कोनार और कारो परियोजना का निरीक्षण किया। सीएमडी ने जीएम चित्तरंजन कुमार से कोयला उत्पादन और डिस्पैच से संबंधित जानकारी ली। साथ ही प्रोजेक्ट का नक्शा का अवलोकन करते हुए उत्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया। सीएमडी ने कहा कि देश की ऊर्जा में कोयले की अहम भूमिका है। इसलिए लक्ष्य के अनुसार कोयले का उत्पादन और सम्प्रेषण करना है। चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में 118 लाख टन कोयला उत्पादन लक्ष्य को हर हाल में पूरा करे। वहीं स्थानीय विस्थापितों और ग्रामीणों से कोयला उत्पादन में सहयोग करने की अपील की।
कहा कि विस्थापितों के साथ अन्याय नहीं होगा। कहा कि हम कोयला खनन के दौरान प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करते हैं। ऐसे में सीसीएल प्रबंधन बहुत सारे एरिया में प्लांटेशन का काम भी युद्ध स्तर पर कर रही है और आगे भी करेगी। कहा कि 24 मेगावाट का सोलर प्लांट सीसीएल लगा चुकी है। लगभग 1300 मेगावाट का प्लांट का प्लानिंग कर रहे हैं। सीएमडी खासमहल कोनार में व्यू प्वाइंट में गए और माइंस में चल रहे उत्पादक कार्यों को देखा। विभागीय के साथ-साथ आउटसोर्सिंग पैच में भी हो रहे उत्पादन के बारे में जाना। खदान में विभिन्न पैचों में हो रहे कोयला उत्पादन की स्थिति से अवगत हुए तथा माइंस के मैप का भी अवलोकन किया। व्यू प्वाइंट से खदान भी गए और उत्पादक स्थल का भी निरीक्षण किया। कहा कि आउटसोर्सिंग पैच में भी अगर कोई बाधा आ रही है तो उसे भी तत्काल दूर करें। बरवाबेड़ा तथा दरगाह मोहल्ला में शिफ्टिंग प्रक्रिया से अवगत हुए तथा जो भी जमीन संबंधित समस्याएं हैं उन्हें तत्काल निपटारा करने की बात कही। सीएमडी ने आउटसोर्सिंग कंपनी केएसएमएल के जीएम गौरीशंकर तथा बीकेबी के प्रोपराइटर सुशील अग्रवाल से भी उत्पादन की स्थिति के बारे में जाना। कारो पीओ सुधीर सिंहा, एसओ पीएंडपी एसके झा, एसओ ईएंडएम जयशंकर प्रसाद, एसओ सिविल सतीश कुमार, एएडीओसीएम पीओ सतेंद्र कुमार सिंह, एरिया सेल अधिकारी वीएन पांडेय, विक्रय पदाधिकारी शंकर झा, एसओ एक्स मनोज कुमार, मैनेजर चिन्तामणी मांझी व सुमेधानंदन मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।