CCL Kathara Hospital Faces Water Supply Crisis Labor Leader Takes Action अस्पताल में बाधित पेयजलापूर्ति की ली जानकारी, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsCCL Kathara Hospital Faces Water Supply Crisis Labor Leader Takes Action

अस्पताल में बाधित पेयजलापूर्ति की ली जानकारी

CCL कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में 12 दिनों से पेयजल आपूर्ति बाधित है, जिससे मरीज परेशान हैं। श्रमिक नेता विल्सन फ्रांसिस ने अस्पताल का दौरा किया और पानी की पाइपलाइन का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 28 May 2025 04:17 AM
share Share
Follow Us on
अस्पताल में बाधित पेयजलापूर्ति की ली जानकारी

सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल में लगभग 12 दिनों से पेयजल आपूर्ति के बाधित होने से नाराज और परेशान मरीजों की सूचना पर श्रमिक नेता आरसीएमयू के कथारा क्षेत्रीय सचिव विल्सन फ्रांसिस अस्पताल पहुंचे। यहां श्रमिक नेताने अस्पताल की छत पर जाकर पानी के पाइपलाइन का खुद अवलोकन कर वर्तमान वस्तु स्थिति की जानकारी ली। इसके बाद कथारा कोलियरी के ईएंडएम विभाग के प्रोजेक्ट इंजीनियर कौशल कुमार एवं सिविल विभाग के ओवरसीयर कृष्ण मोहन कुमार के साथ अस्पताल के मेन पाइप लाइन एवं अन्य जगहों का निरीक्षण कराया। समस्याओं से अवगत होने के बाद श्रमिक नेता को भरोसा दिलाया गया कि पाइप लाइन मरम्मत का कार्य प्रारंभ कर दिया जाएगा।

वहीं हमेशा से पानी की समस्या का दंश झेल रहे अस्पताल कर्मियों एवं मरीजों को इस परेशानी से हमेशा के लिए निजात देने का सार्थक प्रयास किया जाएगा। यहां श्रमिक नेता ने कहा कि क्षेत्रीय अस्पताल में पानी की समस्या की वजह से मरीजों एवं अस्पताल कर्मियों का परेशान रहना यह बड़ा दुर्भाग्य है। कहा कि जब तक अस्पताल में पानी आपूर्ति की समस्या का ठोस निदान नहीं हो जाता तब तक मैं चैन से बैठने वाला नहीं हूं। कहा कि संबंधित विभाग के अधिकारियों ने आश्वस्त किया है कि अस्पताल में काफी वर्ष पुराने जर्जर सभी पाइप लाइन को बदलने के साथ-साथ अलग से एक मेन लाइन पाइप को अस्पताल से जोड़ा जाएगा। कांग्रेस युवा नेता विजय पटेल, पिंटू शर्मा आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।