Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsDAV Public School Swang Holds Student Council Investiture Ceremony
डीएवी स्वांग में अलंकरण समारोह
गोमिया। डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग में बुधवार को प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में विद्यालय छात्र परिषद का अलंकरण समारोह हुआ। 22 सदस्यीय विद्यार्थियों को शपथ दिलाई गई और बैच प्रदान कर सम्मानित किया गया।...
Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 3 Sep 2024 12:55 AM

गोमिया। डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग की प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में बुधवार को विद्यालय छात्र परिषद का अलंकरण समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के 22 सदस्यीय विद्यार्थियों को पद व गरिमा की शपथ दिलाई गई। प्राचार्या डी बनर्जी ने विद्यालय कप्तान, खेल कप्तान, कल्चरल कप्तान, इको कप्तान तथा सदन कप्तान सहित अन्य को बैच प्रदान कर सम्मानित किया। प्राचार्या ने कहा कि कप्तान विद्यार्थी जीवन में नेतृत्व के गुणों को विकसित करने के लिए बनाए गए हैं। आगे चलकर ऐसे विद्यार्थी ही भारत के विभिन्न क्षेत्रों में अप्रतिम नेतृत्व क्षमता से संपन्न होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।