Electrical Workers Accused of Selling Transformer and Poles in Jharkhand विद्युत ट्रांस्फॉर्मर सहित केबल और तार चोरी मामले में जांच की मांग, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsElectrical Workers Accused of Selling Transformer and Poles in Jharkhand

विद्युत ट्रांस्फॉर्मर सहित केबल और तार चोरी मामले में जांच की मांग

विद्युत कार्मियो ने बेच दी 500 केवीए ट्रांसफार्मर 20 लोहे का पोल व 22 पोल का 11केबी का केबलविद्युत ट्रांस्फॉर्मर सहित केबल और तार चोरी मामले में जांच

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोFri, 11 April 2025 03:35 AM
share Share
Follow Us on
विद्युत ट्रांस्फॉर्मर सहित केबल और तार चोरी मामले में जांच की मांग

जैनामोड़ विद्युत सबस्टेशन के अधीन कार्यरत विद्युत कर्मियो ने विभाग की आंखो में धूल झोंककर सबस्टेशन के समीप सिंह टोला में लगे 500 केवीए का एक विद्युत ट्रांसफार्मर व 20 लोहे के पोल सहित लगभग 22 पोल 11 केबी का पंच केबल बेचने का आरोप लगाते गिरिडीह सांसद के मुख्य प्रतिनिधि श्रीधर महतो ने अध्यक्ष सह मुख्य प्रबंधक निदेशक , झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड़ रांची को पत्र लिखकर जांच करने की मांग की है। उक्त पत्र के आलोक में विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति प्रमंडल तेनुघाट ने मामले को गंभीरता से एक जांच कमेटी गठित किया है। आपूर्ति अवर प्रमंडल गोमिया के सहायक विद्युत अभियंता राजेश विरूवा के नेतृत्व में कमेटी गठित है। इनके अलावे कमेटी में जैनामोड़ के सहायक विद्युत अभियंता अमित खेरस व जैनामोड़ जेई गणेश रविदास शामिल है। सांसद प्रतिनिधि श्रीधर ने प्रेषित पत्र में कहा है, कि जैनामोड़ पावर ग्रिड स्टेशन के बहार सिंह टोला में 500 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया था। जिसे विधुत कर्मियों ने एक क्रशर मालिक को बेचने का आरोप लगाया है। वहीं दुसरी विभाग के उपर खैराचातर बानिया टोला के लिए 6 वर्ष पुर्व 20 लोहे का पोल लाया गया था। जिसे सिंहपुर पंचायत भवन के सामने सुरक्षित रखा गया था। इसके अलावे पेटरवार बुंडू जंगल चेकनाका के समक्ष लगभग 22 पोल का 11 केबी का पंच केबल को भी विद्युत कर्मियो ने मिलि भगत कर किसी संवेदक को बेच दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।