डॉ लंबोदर चार माह से डीडीसी नहीं होने पर उठाए सवाल
गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने बोकारो में उप विकास आयुक्त (डीडीसी) के चार माह से खाली रहने पर राज्य सरकार की आलोचना की। उन्होंने कहा कि डीडीसी जिले के विकास कार्यों के लिए महत्वपूर्ण होता है...

गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने बोकारो जिले में करीब चार माह से उप विकास आयुक्त (डीडीसी) का पद खाली रहने पर राज्य सरकार की जहां आलोचना की है, वहीं कार्यशैली पर भी सवाल खड़ा किया है। कहा कि डीडीसी किसी जिला का महत्वपूर्ण पदाधिकारी होता है। डीडीसी पंचायत व जिला परिषद को सीधे तौर पर देखता है या यूं कहा जाय कि डीडीसी इन दोनों का हेड होता है। डीडीसी पर जिले में विकास योजनाओं के क्रियान्वयन व कार्यों को पूरा कराने की जिम्मेदारी व जवाबदेही रहती है। मनरेगा तो डीडीसी के नियंत्रण में ही रहता है। डीडीसी के नहीं रहने से विकास योजनाओं का क्या हाल होगा, यह आसानी से समझा जा सकता है।
कहा कि ऐसा नहीं कि राज्य सरकार को बोकारो जिले में डीडीसी के नहीं रहने जानकारी नहीं है। सब कुछ जानते-समझते हुए राज्य सरकार जान-बूझकर अनजान बनी है। कहा कि चार माह से डीडीसी विहीन बोकारो जिले में विकास कार्यों का रफ्तार क्या होगा, संबंधित को क्या परेशानी होगी व विशेष कर ग्रामीण विकास कार्यों की स्थिति क्या होगी, यह जहां आसानी से समझा जा सकता है वहीं, डीडीसी का अब तक पदस्थापन नहीं करना राज्य सरकार की मंशा पर भी सवाल खड़ा करता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बोकारो जिले में डीडीसी का पदस्थापन शीघ्र करने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।