Grand Kalash Yatra Celebrates Pran Pratishtha Ceremony at Hanuman Temple कलश यात्रा के साथ भगवान हनुमान का प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsGrand Kalash Yatra Celebrates Pran Pratishtha Ceremony at Hanuman Temple

कलश यात्रा के साथ भगवान हनुमान का प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू

चित्र परिचय:10: कलश यात्रा में शामिल महिला श्रद्धालु। कलश यात्रा के साथ भगवान हनुमान का प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू कलश यात्रा के साथ भगवान हनुमान का

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 13 April 2025 02:11 AM
share Share
Follow Us on
कलश यात्रा के साथ भगवान हनुमान का प्राण प्रतिष्ठा समारोह शुरू

कलश यात्रा के साथ सेक्टर 4 एफ पिलगड़िया खटाल स्थित हनुमान मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह शनिवार को भक्तिमय वातावरण में शुरू हो गया। यह कलश यात्रा हनुमान मंदिर से शुरू होकर सेक्टर 6 स्थित गरगा नदी तक महिला श्रद्धालु अपने सिर पर मंगल कलश लेकर गाजे बाजे के साथ शामिल हुई। कलश यात्रा के दौरान जय श्री राम व जय हनुमान की जयकारे से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया था। गरगा नदी से से पुजारी के मंत्रौच्चारण के बीच विधिपूर्वक कलश पूजन के बाद जल भरकर मंगल कलश को वापस संकटमोचन हनुमान मंदिर तक लाया गया। इसके बाद 24 घंटा का अखंड हरि कीर्तन भक्तिमय वातावरण में शुरू हो गया। इस अवसर पर बोकारो के पूर्व विधायक विरंची नारायण भी अखंड हरिकीर्तन में शामिल हुए। इसके बाद संध्या में पूजा समिति की ओर से उपस्थित श्रद्धालुओं के बीच भंडारा का भी आयोजन किया गया। मौके पर पूजा समिति के संजय यादव, दालो यादव, भोला यादव, भगीरथ यादव, मनोज यादव, सनोज यादव, लुचु यादव, हरिहर यादव, रामजी यादव, शिव कुमार यादव मुखिया, बनारस यादव, हीरा यादव, अनिल यादव, ऋषिकेश यादव आदि शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।