Heavy Rain Causes Severe Waterlogging and Disruptions in Bokaro District बोकारो में जमकर हुई बारिश ने बढ़ाई परेशानी, अगले तीन दिनों तक नहीं मिलेगी राहत, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsHeavy Rain Causes Severe Waterlogging and Disruptions in Bokaro District

बोकारो में जमकर हुई बारिश ने बढ़ाई परेशानी, अगले तीन दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

बोकारो में जमकर हुई बारिश ने बढ़ाई परेशानी,अगले तीन दिनों तक नहीं मिलेगी राहतबोकारो में जमकर हुई बारिश ने बढ़ाई परेशानी,अगले तीन दिनों तक नहीं मिलेगी

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 16 April 2025 02:55 AM
share Share
Follow Us on
बोकारो में जमकर हुई बारिश ने बढ़ाई परेशानी, अगले तीन दिनों तक नहीं मिलेगी राहत

मंगलवार की अहले सुबह जिले भर में जमकर मुसलाधार बारिश हुई। तेज बारिश के कारण जहां एनएच 23 व बीएसएल के सीईजेड गेट के समीप करीब दो फीट तक जलजमाव हो गया। जिस कारण इस मार्ग से भारी संख्या में गुजरनेवाले वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। करीब तीन घंटे की जोरदार बारिश के कारण शहर के कई स्थानों पर पेड़ गिर गए वहीं ग्रामीण इलाकों में बिजली आपूर्ति ठप हो गई। ग्रामीण इलाकों में बिजली तार गिरने के कारण मंगलवार देर शाम तक 20 से अधिक इलाकों में बिजली बहाल नहीं हो पाई थी। हालांकि विभाग की टीम बिजली बहाल करने में जुटी रही। मौसम विभाग की माने तो आने वाले तीन दिनों के दौरान जिले में तेज गर्जन व बारिश की स्थिति बनी रहेगी।

जल जमाव ने बढ़ाई परेशानी

सोमवार की रात रूक रूक कर हुई बारिश व मंगलवार को अहले सुबह हुई झमाझम बारिश से जिले के कई हिस्सो में जल जमाव की स्थिति बन गई। बारिश से नालियों का गंदा पानी सड़कों पर गया। चास नगर निगम इलाके के अधिकांश गलियों में गंदा पानी सड़कों पर बहा। यही नहीं कई घनी आबादीवाले इलाके में नालियों का पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर गया। जिस कारण दिनभर लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बांधगोडा, कृष्णापूरी, राम नगर कॉलोनी, बाउरी टोला, इस्पात कालोनी, मुस्लिम मोहल्ला, विवेकानंद पथ, पुराना बाजार, सेक्टर 9, सेक्टर 8 व सेक्टर 12, सेक्टर 2 के कई जगह सड़क पर पानी भर गया। वहीं बीएसएल एलएच, आजाद नगर, झोपड़ी कॉलोनी सहित अन्य स्थानों पर सड़के कीचड़मय हो गई। मंगलवार की सुबह बारिश होने के कारण दुंदीबाद बाजार भी प्रभावित हुआ। बाजार की सड़क बनने से मुख्य सड़क पर स्थिति बेहतर दिखी। लेकिन लेकिन बाजार के अंदर पानी से कीचड़ पसरा हुआ था। जिससे दुकानदार व ग्राहक दोनो परेशान दिखे।

स्कूली बच्चों को हुई परेशानी

बोकारो के कई स्कूल तीन दिन के बाद मंगलवार को खुले थे। अधिकांश स्कूल खुलने का समय सुबह 6.30 बजे के आस-पास है। भारी बारिश के कारण कई अभिभावक व बच्चे स्कूल नहीं जा सके। वहीं कुछ अभिभावक व बच्चों ने बारिश में छतरी लेकर भींगते हुए स्कूल पहुंचे। यही हाल बस स्टैंड का भी रहा जहां बारिश के कारण कई बसें नहीं खुली। जबकि रांची सहित अन्य स्थानों के लिए दुर से निकली बसें खाली ही दिखी।

तापमान में गिरकर पहुंचा 33 डिग्री सेल्सियस

सोमवार को चास, जरीडीह व कसमार में औसत 5.7 एमएम बारिश हुई। वहीं मंगलवार को 14.2 एमएम बारिश रिकॉर्ड किया गया। सर्वाधिक बारिश बेरमो प्रखंड में 40.3 एमएम, जरीडीह में 25.2 एमएम व चास प्रखंड में 18.4 एमएम बारिश हुई। गत दो दिनों के दौरान हुई बारिश के कारण जिले के अधिकतम तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरवाट आई है। मंगलवार को बोकारो का अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।