Inauguration of 200 KVA Transformer in Ordaana Village by Minister Yogendra Prasad मंत्री ने किया ट्रांसफार्मर का उदघाटन , Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsInauguration of 200 KVA Transformer in Ordaana Village by Minister Yogendra Prasad

मंत्री ने किया ट्रांसफार्मर का उदघाटन

गरगा डैम के पानी इस्तेमाल को लेकर बीएसएल प्रबंधन से जल कर की वसूली करें जिला प्रशासन : मंत्री गरगा डैम के पानी इस्तेमाल को लेकर बीएसएल प्रबंधन से जल क

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 27 May 2025 12:36 AM
share Share
Follow Us on
मंत्री ने किया ट्रांसफार्मर का उदघाटन

पेटरवार, प्रतिनिधि। सूबे के पेयजल, स्वच्छता व उत्पाद मद्द निषेद विभाग के मंत्री सह गोमिया के विधायक योगेंद्र प्रसाद ने सोमवार की संध्या 6.30 बजे पेटरवार प्रखंड के ओरदाना गांव में 200 केवीए क्षमता वाले विद्युत ट्रांस्फार्मर का विधिवत फीता काटकर व नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। पिछले 10 दिनों से विधुत ट्रांस्फार्मर खराब हो जाने के कारण इस गांव में विद्युत आपूर्ति ठप हो गई थी। विद्युत ट्रांस्फार्मर का उद्घाटन के पश्चात ओरदाना गांव में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गई। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। मौके पर सूबे के पेयजल, स्वच्छता तथा उत्पाद मद्द निषेद मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने कहा कि जनता की भलाई और क्षेत्र का विकास को लेकर कार्य कर रहे हैं।

इसी संकल्प के तहत जनता की हर परेशानियों को समझते हुए उनका समाधान किया जा रहा है। इस ट्रांसफॉर्मर के शुरू होने से ग्रामीणों को बिजली संकट से राहत मिलेगी। मौके पर जिला झामुमो सचिव मुकेश कुमार महतो, पूर्व मुखिया गुलाबचंद मांझी, पूर्व उप प्रमुख दामोदर ठाकुर, कृष्णा महतो, कौशर हाशमी, गंगाधर महतो, मिथुन महतो, प्रेमजीत सिंह, हारून रसीद सहित काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।