मायावती ने क्यों खाली किया दिल्ली आवास, Z+ सिक्योरिटी के बाद भी सुरक्षा को खतरा?
मयावती ने आवास ऐसे समय पर बदला है, जब लोकसभा चुनाव 2024 में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद बसपा का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा सवालों में घिरा हुआ है। उन्होंने टाइप 7, 35 लोधी एस्टेट बंगला आवंटित किया गया था।

BSP यानी बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मयावती ने दिल्ली स्थित बंगला खाली कर दिया है। कहा जा रहा है कि उन्होंने यह फैसला सुरक्षा कारणों से लिया है। हालांकि, अब तक बसपा की ओर से इस फैसले को लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा है। खास बात है कि करीब 10 साल पहले भी उन्होंने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया था और तत्कालीन लुटियन्स स्थित बंगले के सामने से बस स्टॉप को हटाया गया था।
मयावती ने बीते सप्ताह 35, लोधी ऐस्टेट बंगला खाली कर दिया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 20 मई को उन्होंने बंगला खाली कर दिया था और चाभी CPWD यानी सेंट्रल पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट को सौंप दी थी। फिलहाल, बसपा के वरिष्ठ नेता मायावती के इस फैसले पर चुप्पी साधे हुए हैं। वहीं, अखबार से बातचीत में राष्ट्रीय महासचिव मेवा लाल ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
ऐसा है बंगला
मयावती ने आवास ऐसे समय पर बदला है, जब लोकसभा चुनाव 2024 में बेहद खराब प्रदर्शन के बाद बसपा का राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा सवालों में घिरा हुआ है। उन्होंने टाइप 7, 35 लोधी एस्टेट बंगला आवंटित किया गया था। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बंगले में 2 दर्जन से ज्यादा कमरे हैं।
खास बात है कि 35, लोधी एस्टेट आवास पार्टी के ही 29, लोधी एस्टेट दफ्तर के ठीक पीछे वाली रोड पर है। पार्टी दफ्तर का पिछला गेट 35, लोधी एस्टेट की तरफ ही खुलता है। दोनों ही बंगलों का पिछले साल रिनोवेशन इस तरह से कराया गया था कि वे एक जैसे लगें।
क्यों बदला घर
गोपनीयता की शर्त पर एक बसपा पदाधिकारी ने कहा कि मयावती ने घर बदलने का फैसला 'सुरक्षा कारणों' से लिया है। उन्होंने कहा, 'सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर उसी रोड पर एक स्कूल है। कई बार 35, लोधी एस्टेट के सामने स्कूल वैन पार्क होती हैं। जो माता-पिता बच्चों को लेने या छोड़ने आते हैं, वो भी उसी रोड पर वाहन पार्क करते है। अब बहनजी के सुरक्षाकर्मी भी अपने वाहन वहीं पार्क करते हैं। ऐसे में उन्हें और स्कूल के बच्चे दोनों को ही असुविधा होती है।'
उन्होंने मयावती के जेड प्लस सिक्योरिटी को लेकर कहा कि वह जब भी आवास पर होती हैं, तो सुरक्षाकर्मी बम स्क्वॉड के साथ इलाके की तलाशी लेते हैं, जिससे स्कूल और वहां आने वाले लोगों को असुविधा होती है।
पुलिस का पक्ष
अखबार के अनुसार, दिल्ली पुलिस के सूत्रों का कहना है कि उन्हें मयावती के आवास के बाहर सुरक्षा से जुड़ी किसी मामले की जानकारी नहीं है, लेकिन उनकी सुरक्षा में लगी जेड प्लस सिक्योरिटी को घर खाली करने की जानकारी दे दी गई है। अखबार का कहना है कि फिलहाल बंगले के बाहर CPWD का एक गार्ड मौजूद है और मायावती के सुरक्षाकर्मी भी गेट से जा चुके हैं।