Jharkhand Plus Two Teacher Union Discusses Salary Issues with Education Minister शिक्षा मंत्री व शिक्षा निदेशक से मिले प्लस टू शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsJharkhand Plus Two Teacher Union Discusses Salary Issues with Education Minister

शिक्षा मंत्री व शिक्षा निदेशक से मिले प्लस टू शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष

शिक्षा मंत्री व शिक्षा निदेशक से मिले प्लस टू शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्षशिक्षा मंत्री व शिक्षा निदेशक से मिले प्लस टू शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 26 March 2025 03:45 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षा मंत्री व शिक्षा निदेशक से मिले प्लस टू शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष

झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ठाकुर ने विभिन्न मुद्दों को लेकर झारखंड सरकार के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद से मंगलवार को मुलाकात की। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से नवनियुक्त पीजीटी एवं प्रयोगशाला सहायकों के नौ महीने से लंबित वेतन का गंभीर मुद्दा रखा। जिसपर विभाग द्वारा अप्रैल माह तक शत-प्रतिशत बकाया वेतन भुगतान कर देने का आश्वासन दिया गया है। इसके अतिरिक्त नव नियुक्तों के सेवा पुस्तिका संधारण, एलपीसी के आधार पर वेतन भुगतान, स्थानांतरण एवं वरीय वेतनमान से संबंधित समस्याओं से भी अवगत कराया गया। सभी मुद्दों पर गंभीरता पूर्वक चर्चा करते हुए निदेशक ने यथोचित कार्रवाई का भरोसा दिया है। योगेंद्र ठाकुर ने पिछले नौ महीने से नवनियुक्त पीजीटी व प्रयोगशाला सहायकों को यहां तक कि होली आदि त्योहार में भी वेतन नहीं मिलने पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिला कार्यालयों द्वारा वेतन भुगतान से संबंधित कार्यों में बरती जा रहे शिथिलता भी इसका एक बड़ा कारण है। संघ इस विषय पर काफी गंभीर है, इसलिए आगे अब इसमें किसी भी तरह कोताही को स्वीकार नहीं करेगा। इस दौरान प्लस टू शिक्षक संघ प्रांतीय अध्यक्ष योगेंद्र प्रसाद ठाकुर द्वारा विभागीय मंत्री रामदास सोरेन एवं माध्यमिक शिक्षा निदेशक राजेश प्रसाद से मुलाकात पर झारखण्ड प्लस टू शिक्षक संघ, जिला इकाई बोकारो के संरक्षक डॉ अजय कुमार पाठक, अध्यक्ष पंकज कुमार सिंह, सचिव डॉ अवनीश कुमार झा, संयुक्त सचिव राजेश कुमार विश्वकर्मा, प्रियंका कुमारी, भागीरथ महतो, डोली अग्रवाल समेत कई शिक्षकों ने हर्ष प्रकट किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।