Kuwait Returnee Falls Victim to Cyber Fraud Over 1 72 Lakh Withdrawn via ATM Card Swap कुवैत से आए व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल 1.72 लाख रूपए उड़ाया, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsKuwait Returnee Falls Victim to Cyber Fraud Over 1 72 Lakh Withdrawn via ATM Card Swap

कुवैत से आए व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल 1.72 लाख रूपए उड़ाया

कुवैत से आए व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल 1.72 लाख रूपए उड़ायाकुवैत से आए व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल 1.72 लाख रूपए उड़ायाकुवैत से आए व्यक्ति का एटीएम कार

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोTue, 18 Feb 2025 02:53 AM
share Share
Follow Us on
कुवैत से आए व्यक्ति का एटीएम कार्ड बदल 1.72 लाख रूपए उड़ाया

खाड़ी देश कुवैत से लौटे कैंप दो निवासी जहीरूद्दीन अंसारी का एटीएम कार्ड बदलकर साइबर अपराधियों ने एक लाख 72 हजार से अधिक रुपए का फर्जी निकासी कर लिया। इस संबंध में साइबर ठगी के शिकार व्यक्ति के लिखित शिकायत पर चास थाने की पुलिस ने सोमवार को साइबर ठगी का प्राथमिकी दर्ज किया है। पुलिस साइबर व टेक्निकल सेल के मदद से मामले की जांच शुरू कर दी है। सूचक का कोर्ट एरिया एसबीआई में बैंक अकाउंट है, जहां से एटीएम कार्ड भी निर्गत किया गया है। कुवैत से आने के बाद वो एक फरवरी को चास थाना क्षेत्र के प्रभात कालानी स्थित पीएनबी एटीएम रूम पहुंचे, वहां रुपए निकालने में दिक्कत होने लगी, तो पीछे खड़े आरोपी से मदद मांगा। आरोपी सूचक के कार्ड का इस्तेमाल कर पांच हजार रुपया निकाला। इस क्रम में आरोपी ने पांच हजार रुपया के साथ एटीएम कार्ड बदलकर सूचक को दे दिया। सूचक बदले कार्ड व रुपए के साथ वापस घर चला आया। इस बीच तीन आरोपियों ने मिलकर सूचक के अकाउंट से एक लाख 72 हजार से अधिक रुपयों की फर्जी निकासी कर ली। सूचक को इसकी भनक तब लगी जब वो अपना पासबुक अपडेट कराने गए, वहीं पता चला कि उनका एटीएम कार्ड भी बदल लिया गया है। प्रारंभिक जांच में ये बात सामने आई कि सूचक के पास जो एटीएम कार्ड है, वो किसी दशरथ प्रसाद का है। साथ ही यह भी पता चला कि साइबर ठगी करने के बाद आरोपी ने दो सहयोगियों के साथ मिलकर बोकारो मॉल में खरीददारी भी की है। बोकारो मॉल के शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में तीनों आरोपियों की तस्वीर कैद है, जिसके आधार पर चास पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।