राशि के अभाव में दम तोड़ रही है मनरेगा की विकास योजनाएं
पेटरवार प्रखंड में मनरेगा योजना के तहत 1464 मजदूरों को चार महीने से मजदूरी राशि नहीं मिल रही है, जिससे उनके परिवारों में भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इस समस्या के कारण कई मजदूर काम छोड़ चुके हैं...

पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार प्रखंड में मनरेगा योजना में राशि उपलब्ध नही रहने के कारण एक ओर जहां मनरेगा की योजनाएं अधर में लटक गई है वही दूसरी ओर कार्य कर रहे 1464 मजदूरों का मजदूरी राशि चार माह से नही मिल पाया है। मजदूरी राशि नही मिलने के कारण मजदूरों का परिवार भुखमरी के शिकार हो रहे हैं। बता दे कि मनरेगा योजना में लगे मजदूरों को जो मजदूरी की राशि दी जाती है उनमें केन्द्रांश की ओर से 245 रुपये और राज्यांश की ओर से 27 रुपये शामिल है लेकिन केन्द्रांश का राशि विगत चार माह से नही आने के कारण मजदूरों का मजदूरी राशि नही मिल पा रहा है वही दूसरी ओर मनरेगा योजना के लिए राशि उपलब्ध नही होने के कारण दर्जनों योजनाएं लंबित पड़ी हुई है।
किस पंचायत में कितनी योजनाएं: प्रखंड के 22 पंचायतों में मनरेगा योजना के तहत कुल 763 योजनाएं चलाई जा रही है। जिन पंचायत में योजनाएं चलाई जा रही है उनमें अंगवाली उत्तरी में 16, अंगवाली दक्षिणी में 3, अरजुवा में 75, बुंडू में 38, चलकरी उत्तरी में 32, चलकरी दक्षिणी में 32, चांदो में 42, चांपी में 36, चरगी में 39, दारिद में 67, घरवा टांड में 37, खेतको में 41,कोह में 13,मायापुर में 45, ओरदाना में 80, पतकी में 15, पेटरवार में 12, पिछरी उत्तरी में 21, पिछरी दक्षिणी में 33, सदमा कला में 33, उलगड्डा में 29 और उत्तासारा में 24 योजनाएं चल रही है। इन योजनाओं को मूर्त रूप देने के लिए 1464 महिला - पुरुष मजदूर लगे हुए है लेकिन चार माह से मजदूरी राशि का भुगतान नही होने के कारण उनके परिवार के समक्ष भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है।
क्या बोले अधिकारी: इस मामले पर मनरेगा के बी पी ओ प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि मजदूरों को मजदूरी राशि चार माह से नही मिलने के कारण कई मजदूर मनरेगा में काम करना छोड़ चुके है जिसकी सूचना जिला स्तर के अधिकारियों को दे दी गई है। मजदूरों की ओर से मनरेगा में काम छोड़ने के कारण मनरेगा की योजनाएं अधर में लटक गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।