बोकारो के पब्लिक स्कूलों में 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद
कोरोना वायरस को लेकर जिले के पब्लिक स्कूलों में 11वीं कक्षा में नामांकन को लेकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया है। चास-बोकारो के विभिन्न पब्लिक स्कूलों में 11वीं कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया...

कोरोना वायरस को लेकर जिले के पब्लिक स्कूलों में 11वीं कक्षा में नामांकन को लेकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद कर दिया गया है। चास-बोकारो के विभिन्न पब्लिक स्कूलों में 11वीं कक्षा में नामांकन की प्रक्रिया जारी है।
दसवीं बोर्ड की परीक्षा दे चुके छात्र व छात्राएं 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। कोरोना वायरस को ध्यान में रखते हुए डीपीएस बोकारो, चिन्मया विद्यालय, अयप्पा पब्लिक स्कूल, रेनबो पब्लिक स्कूल, जीजीपीएस बोकारो, पेंटिकॉस्टल एसेम्बली स्कूल, एआरएस पब्लिक स्कूल, एमजीएम हायर सेकंड्री स्कूल, डीएवी स्कूल सेक्टर चार, आदर्श विद्या मंदिर चास, बोकारो पब्लिक स्कूल समेत अन्य स्कूल सतर्क हैं।
जिले के डीपीएस बोकारो, चिन्मया विद्यालय, अयप्पा पब्लिक स्कूल में 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए 31 मार्च तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। डीपीएस एप्टीट्यूट टेस्ट की तिथि की घोषणा बाद में करेगा। वहीं, चिन्मया विद्यालय ने 11वीं कक्षा में नामांकन को लेकर एडमिशन टेस्ट को स्थगित कर दिया है। चास-बोकारो के कई पब्लिक स्कूलों में आफलाइन नामांकन की प्रक्रिया होती है। लेकिन, इन पब्लिक स्कूलों में कोराना संक्रमण को लेकर ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के साथ नामांकन पर रोक लगा दी गई है। स्कूल प्रबंधन इस स्थिति पर नजर रखे हुए है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।