Rabid Dog Attacks Children in Petarwar Injuring Seven दो दिनों के अंदर पागल कुत्ते ने सात बच्चों को बनाया अपना शिकार, दो को किया गया सदर रेफर, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsRabid Dog Attacks Children in Petarwar Injuring Seven

दो दिनों के अंदर पागल कुत्ते ने सात बच्चों को बनाया अपना शिकार, दो को किया गया सदर रेफर

पेटरवार में एक पागल कुत्ते ने दो दिनों के भीतर सात बच्चों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। कुत्ते ने अलग-अलग स्थानों पर हमला किया, जिसमें कई बच्चे गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। सभी घायलों का इलाज सामुदायिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोWed, 14 May 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
दो दिनों के अंदर पागल कुत्ते ने सात बच्चों को बनाया अपना शिकार, दो को किया गया सदर रेफर

पेटरवार। दो दिनों के अंदर एक पागल कुत्ते ने पेटरवार और कसमार क्षेत्र के अलग- अलग स्थानों में आतंक मचाकर मासूम सहित सात बच्चों को अपना शिकार बनाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मंगलवार को पागल कुत्ते ने प्रखंड के दारिद पंचायत के खुटाहारा में एक और उत्तासारा पंचायत के सेहदा के दो बच्चों को काटकर घायल कर दिया। बता दे कि उक्त पागल कुत्ते ने सोमवार की शाम 6 बजे से 7 बजे तक आतंक मचाकर चार बच्चों को अपना शिकार बनाया था जिसमें एक बच्चे का नाक, एक बच्चे का सिर, एक बच्ची के हाथ का अंगूठा और एक बच्ची के कमर में काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।

कुत्ते के शिकार हुए सभी घायलों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राहुल प्रियदर्शी ने प्राथमिक उपचार कर दो बच्चों को बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया। मंगलवार की सुबह में उक्त पागल कुत्ते ने दारिद पंचायत के खुटाहारा के विक्की कुमार (9 वर्ष) और उत्तासारा पंचायत के सेहदा गांव निवासी उमेश मुर्मू (19 वर्ष) और राहुल मुर्मू (17 वर्ष) को काटकर घायल कर दिया। इसी पागल कुत्ते ने सोमवार को कसमार प्रखंड के करकट्टा गांव में राधिका कुमारी(11 वर्ष) को अपना पहला शिकार बनाया और उसे कमर में काटकर घायल कर दिया। इसी कुत्ते ने पेटरवार के केंदुवा डीह निवासी रंजीत कुमार महतो (5 वर्ष) को नाक में काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया और कुत्ते ने उसका आधा नाक नोच खाया। मायापुर पंचायत के श्यामलता गांव में उक्त कुत्ते ने हंसराज सोरेन(8 वर्ष) के सिर को बुरी तरह नोच दिया और उलगढा पंचायत के पिपरा डीह गांव में उक्त कुत्ते ने शिवानी हांसदा (11 वर्ष) पर हमला कर उसके दाहिने हाथ का अंगूठा को आधा नोच कर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इसमें शिवानी हांसदा और हंसराज सोरेन को बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल बोकारो रेफर कर दिया है। इधर पेटरवार के विभिन्न गांवों में लगातार दो दिनों से कुत्ते द्वारा हमला कर बच्चों को घायल कर देने के कारण परिजनों में भय व्याप्त है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।