समर कैंप में बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों को जाना
कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में मंगलवार से समर कैंप की शुरुआत हुई। इस शिविर में बच्चों को आर्ट, खेल, संगीत, योग आदि गतिविधियों का आयोजन किया गया। कैंप का उद्देश्य खेल भावना को जगाना और बच्चों की...

कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में मंगलवार से समर कैंप की शुरुआत हो गई। इस शिविर के दौरान भैया बहनों को आर्ट एंड क्राफ्ट, भोजन विधि एवं निर्माण, पेंटिंग, बास्केटबॉल, एथलीट, कराटे, इंडियन और क्लासिकल म्यूजिक और डांस, योग सहित अन्य गतिविधियां आयोजित होगी। कैंप की शुरुआत प्रभारी प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार महतो के द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गई। सचिव धीरज कुमार पांडे ने कहा कि समर कैंप का उद्देश्य खेल भावना जगाने के साथ-साथ प्रोत्साहित करना और छिपी प्रतिभा को निखारना है। पढ़ने के दौरान ही आत्मरक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास से जोड़ना है। कार्यक्रम प्रमुख शैलबाला कुमारी ने समर कैंप के महत्व एवं भूमिका पर प्रकाश डाला।
इस आयोजित कैंप में बच्चों ने पहले दिन विभिन्न प्रकार की गतिविधियों को सिखा। यह समर कैंप 27 मई से 31 मई तक चलेगा। आचार्य में प्रदीप महतो, नित्यानंद मिश्रा, मंतोष प्रसाद, शैलेंद्र सिंह, शिवपूजन सोनी, राजेंद्र पांडे व कुमार गौरव तथा दीदी जी मे शैलबाला कुमारी, विभा सिंह, वीणा कुमारी, संजू ठाकुर, सीमा, प्रीति प्रेरणा सिंह आदि सक्रिय हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।