कसमार : पोक्सो के दो मामले में तीन युवक गिरफ्तार, भेजे गए जेल
कसमार थाना क्षेत्र में दो नाबालिग लड़कियों के साथ दुष्कर्म के मामलों में तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पहले मामले में तेलमुंगा पंचायत में एक लड़की को गर्भवती करने का आरोप है, जबकि दूसरे में...

कसमार । कसमार थाना क्षेत्र के गर्री पंचायत के तेलमुंगा एवं टांगटोना पंचायत के नावाडीह गांव में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के दो मामले में कसमार पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों मामले पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है। जानकारी के अनुसार पहली घटना में गर्री पंचायत के तेलमुंगा में एक नाबालिग लड़की के पिता ने कसमार थाना प्रभारी को आवेदन देते हुए बताया है कि बालीडीह थानाक्षेत्र के करहरिया गांव निवासी सुल्तान अंसारी (पिता- दीनवावु अंसारी) व रफाकत अंसारी (पिता स्व वकील अंसारी) ने उनकी नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर गलत काम करते हुए गर्भवती कर देने की शिकायत की है।
नाबालिग लड़की के पिता ने बताया है कि उक्त दोनों आरोपियों ने करीब छह माह पहले प्रेम जाल में फंसाकर गांव के पूर्व स्थित कब्रिस्तान के पास रात्री में बुलाकर अनेको बार यौन शौषण किया, जिससे उनकी पुत्री चार माह की गर्भवती हो गयी है। जब पुत्री द्वारा शादी के लिये दबाब दिया जाने लगा तो सुल्तान अंसारी अपने ही गांव करहरिया के एक विवाहित लड़का रफाकत अंसारी से सम्पर्क करा दिया, जिसके द्वारा भी घर बुलाकर शादी का प्रलोभन देकर यौन शौषण किया गया है। दूसरी घटना में नावाडीह के एक नाबालिग लड़की के पिता ने कसमार थाना प्रभारी को आवेदन देते हुए बताया है कि टांगटोना निवासी लक्ष्मण महतो (पिता - कपिल महतो) पर शादी का प्रलोभन देकर उनकी बेटी के साथ यौन शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया है कि उनकी 17 वर्षीय बेटी 11 मई की शाम साढ़े सात बजे अचानक गायब हो गयी। बताया कि खोजबीन के क्रम में उनके घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित खेत में टांगटोना निवासी लक्ष्मण महतो उनकी बेटी के साथ जबरदस्ती बलात्कार कर रहा था एवं मेरे बेटी बचने का प्रयास कर रही थी। इसके बाद जब हल्ला किया गया तो गांव के लोग आये तथा लक्ष्मण महतो को पकड़ लिया। पिता ने आवेदन में बताया है कि उनकी बेटी ने बताया कि करीब दो साल से लक्ष्मण महतो उसे अकेला पाकर एवं शादी का प्रलोभन देकर यौन शौषण करते आ रहा है। इस संदर्भ में कसमार थाना में दोनों मामले में पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर तीनों युवकों को गिरफ्तार कर मंगलवार दोपहर जेल भेज दिया गया है। इस मामले पर कसमार थाना प्रभारी भजनलाल महतो ने कहा कि उक्त दोनों मामले में पोक्सो एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। थाना प्रभारी ने बताया कि कसमार थानाक्षेत्र के कहीं भी छेड़खानी के विरुद्ध सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। इस तरह का मामला समाज के लिए खतरनाक है, जिसे किसी भी परिस्थिति में पनपने नहीं दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।