Three-Day Football Tournament Concludes Jawahar Nagar Victorious डोकवाटांड़ को हरा जवाहर नगर ने जीता फुटबॉल कप, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsThree-Day Football Tournament Concludes Jawahar Nagar Victorious

डोकवाटांड़ को हरा जवाहर नगर ने जीता फुटबॉल कप

जेएमटी क्लब ताराबेड़ा ने तीन दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया जिसमें 24 टीमों ने भाग लिया। फाइनल में जवाहर नगर ने डोकवाटांड़ को हराकर प्रतियोगिता जीती। मुख्य अतिथि कैलाश ठाकुर ने विजेता और उपविजेता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 9 Sep 2024 06:24 PM
share Share
Follow Us on
डोकवाटांड़ को हरा जवाहर नगर ने जीता फुटबॉल कप

फुसरो, प्रतिनिधि। जेएमटी क्लब ताराबेड़ा बंदूकबेड़ा की ओर से तीन दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन बंदूकबेड़ा खेल मैदान में किया गया। 24 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच में जवाहर नगर ने एक गोल से डोकवाटांड़ को हराकर प्रतियोगिता जीत ली। रेफरी में गंगाराम सोरेन, लाइंस मैन अनिल टुडू व मिहिलाल मुर्मू ने निभाई। मुख्य अतिथि एचएमकेयू के ढोरी प्रक्षेत्र अध्यक्ष सह नप फुसरो के पूर्व पार्षद कैलाश ठाकुर ने विजेता टीम को कप एवं 32 किलो मुर्गा, उपविजेता टीम को कप एवं 22 किलो मुर्गा, तृतीय स्थान लाने वाली टीम को कप एवं 15 किलो मुर्गा एवं चौथे, पांचवें व छठे स्थान पर रही टीम को 7-7 किलो मुर्गा देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि कि ताराबेड़ा बंदूकबेड़ा सीसीएल बहुल क्षेत्र हैं लेकिन खेल मैदान नहीं होने से प्रतिभाशाली बच्चों एवं बच्चियों को बहुत मुश्किल होती है। आदिवासी नेता जितेंद्र टुडू, सुरेश टुडू, कालीचरण टुडू, विरेंद्र प्रसाद, विरेंद्र टुडू, लखन टुडू, मोहन मुर्मू, राम मुर्मू, अजय हेम्ब्रम, सुरेंद्र टुडू, सूरज टुडू, सुनील टुडू, मोतीलाल मुर्मू, अनिल टुडू, सुरेंद्र टुडू आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।