Vaccination Campaign for Lumpy Skin Disease and FMD Launched in District लंपी वायरस व एफएमडी को लेकर पशुपालन विभाग का 19 से वैक्सीनेशन, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsVaccination Campaign for Lumpy Skin Disease and FMD Launched in District

लंपी वायरस व एफएमडी को लेकर पशुपालन विभाग का 19 से वैक्सीनेशन

-जिले के करीब 3 लाख पशुओं को दिया जाएगा वैक्सीनलंपी वायरस व एफएमडी को लेकर पशुपालन विभाग का 19 से वैक्सीनेशनलंपी वायरस व एफएमडी को लेकर पशुपालन विभाग

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोSun, 18 May 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
लंपी वायरस व एफएमडी को लेकर पशुपालन विभाग का 19 से वैक्सीनेशन

जिले में पशुओं को होने वाली लंपी व एफएमडी बीमारी से राहत दिलाने के लिए पशुपालन विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है। सोमवार से जिले के सभी प्रखंड में वैक्सीन लगाने का विशेष अभियान चलाया जाएगा। जिसमें लंपी वायरस व माउथ एंड फुट रोग से पशुओं को बचाने के लिए टीकाकारण की जाएगी। 20वीं पशुगनना के अनुसार जिले भर में 405671 गाय व भैंस की संख्या है। जिनमें 80 प्रतिशत 382399 पशुओं को एफएमडी का टीका दिया जाएगा। व लंपी से बचाव के लिए 316500 गाय को वैक्सीन दिए जाएंगे। वैक्सीन देने का अभियान 19 मई से 15 जुलाई तक चलेगा।

डॉ अशोक कुमार ने बताया कि अभी तक चार चरण की प्रक्रिया की गई है। पांचवे चरण की प्रक्रिया में जिले के लगभग 80 प्रतिशत जानवरों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। 80 प्रतिशत पशुओं को लगेगा लंपी वायरस का टीका जिले भर में गाय व भैसों की संख्या करीब 4.5 लाख है। जिला पशुपालन विभाग मवेशियों को वायरस से बचाने के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं। जिला पशुपालन पदाधिकारी मनोज मनी ने बताया कि भारत सरकार की ओर से माउथ एंड फुट रोग के साथ लंपी वायरस का उन्मूलन किया जा रहा है। ताकि देश से इस बिमारी को खत्म किया जा सके। इसके तहत पांचवे चरण में चास, चंदनकियारी, चंद्रपुरा, नावाडीह, बेरमो, गोमिया, पेटरवार, कसमार, जरीडीह प्रखंड के गांवों में जोरदार तरिके से टीकारण चलाया जाएगा। जिसके लिए जन प्रतिनिधियों का भी सहयोग लिया जा रहा है। गत वर्ष पशुओ में फैला था लंपी वायरस गत वर्ष जिले के कई हिस्सो में पशु लंपी वायरस से ग्रसीत हुए थे। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रो तक लंपी वायरस पहुंचने के बाद विभाग की ओर से बड़े स्तर पर पशुओं को टीका दिया गया था। जिससे पशुपालको को राहत मिली थी। इसे देखते हुए इस बार विभाग की ओर से समय रहते वैक्सीनेशन का काम किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।