Water Supply Crisis in Chandrapura Villagers Suffer Due to Stalled Scheme अलारगो जलापूर्ति योजना से छह माह से नहीं मिल रहा पानी, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsWater Supply Crisis in Chandrapura Villagers Suffer Due to Stalled Scheme

अलारगो जलापूर्ति योजना से छह माह से नहीं मिल रहा पानी

चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो जलापूर्ति योजना से पिछले छह महीने से ग्रामीणों को पानी की सप्लाई नहीं मिल रही है। अक्तूबर से पानी की टंकी से पानी नहीं मिला और कोई सुधार नहीं हो रहा। ठेकेदार ने योजना को...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोMon, 31 March 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
अलारगो जलापूर्ति योजना से छह माह से नहीं मिल रहा पानी

चंद्रपुरा। चंद्रपुरा प्रखंड के अलारगो जलापूर्ति योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल रहा। इस जलापूर्ति योजना से पिछले छह महीने से पानी की सप्लाई ठप है। ग्रामीण दूसरे जलश्रोतों पर निर्भर हैं। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार अक्तूबर महीने से उनको यहां की पानी टंकी से पानी नहीं मिला है और न ही किसी तरह का प्रयास ही हो रहा है। स्व जगरनाथ महतो ने काफी प्रयास के बाद अलारगो जलापूर्ति योजना को जमीन पर उतारा था ताकि अलारगो सहित आसपास के पचायतों/गांवों के ग्रामीणों को दामोदर नदी का शुद्ध जल नल के जरिए मुहैया हो सके। मगर शुरूआती काल से ही पानी सप्लाई में खलल पड़ती रही। ठेकेदार ने लंबे समय तक इस योजना को चलाकर विभाग को हैंडओवर कर दिया है। इस जलापूर्ति योजना के संचालन के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया है। यहां पर काम करने वाले कर्मी भी बेहाल हैं। उनको भी कई महीने से मानदेय नहीं मिला है। बताया गया है कि अक्तूबर महीने में कुछ दिन तक पानी की सप्लाई की गई मगर उसके बाद मोटर में खराबी आ गई और उसे अब तक ठीक नहीं किया जा सका है। इस जलापूर्ति योजना से अलारगो पंचायत के अलारगो व सिमराकुल्ही, तुरियो पंचायत के लुपसाडीह, चिरूडीह महतो टोला, चिरूडीह गिरि टोला, पोखरिया, सरैयाटांड़, तारमी पंचायत के तारमी बस्ती, फुलवारी, हेठबेड़ा, नावाडीह प्रखंड के गुंजरडीह तथा चपरी पंचायत के मुंगो आदि गांवों में पानी की आपूर्ति की जाती थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।