Workshop on Capacity Building Program Held at Kendriya Vidyalaya Bokaro Thermal दक्षता कौशल विकास से लाभान्वित हुए शिक्षक, Bokaro Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsBokaro NewsWorkshop on Capacity Building Program Held at Kendriya Vidyalaya Bokaro Thermal

दक्षता कौशल विकास से लाभान्वित हुए शिक्षक

बोकारो थर्मल के केंद्रीय विद्यालय में गुरुवार को दक्षता कौशल विकास कार्यक्रम पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ बीआर डे ने विद्यार्थियों में अधिगम के विकास पर जोर दिया। कार्यशाला में खिलौना...

Newswrap हिन्दुस्तान, बोकारोThu, 6 March 2025 04:50 PM
share Share
Follow Us on
दक्षता कौशल विकास से लाभान्वित हुए शिक्षक

बोकारो थर्मल, प्रतिनिधि केंद्रीय विद्यालय बोकारो थर्मल में गुरुवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के संसाधक और विद्यालय के प्राचार्य डॉ बीआर डे ने दक्षता कौशल विकास कार्यक्रम (कैपसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम) विषय पर कार्यशाला का को संबोधित किया। दक्षता कौशल विकास कार्यक्रम, समावेशी शिक्षा के क्रियान्वयन, अतिरिक्त विषयों के पठन-पाठन, खिलौना आधारित शिक्षण, मूल्यांकन, कथावाचन सहित अन्य विषयों पर सारगर्भित उद्बोधन दिया। कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों में अधिगम का विकास होता है। हम सबको जिज्ञासु प्रवृत्ति का होना चाहिए। नवीन जानकारियों को सीखकर राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का प्रयास करना चाहिए। संचालन विभा रानी श्रीवास्तव और धन्यवाद ज्ञापन मो इमरान ने किया। राकेश पाठक, शशि रंजन, बेला तिर्की, अजय महतो, लुगुन, कल्पना मीना, दिव्या सरोज, अब्दुल रहमान, मंजीत तिवारी, हरेंद्र महतो, सारिका रानी, दीक्षा दत्त, शुभम कुमार व साक्षी पांडेय ने प्रतिभाग किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।