Bokaro Defeats Lohardaga by 9 Wickets in Jharkhand Women s Cricket Championship अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता:रिन्नी बर्मन की घातक गेंदबाजी, एकतरफा मुकाबले में बोकारो ने लोहरदगा को हराया, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsBokaro Defeats Lohardaga by 9 Wickets in Jharkhand Women s Cricket Championship

अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता:रिन्नी बर्मन की घातक गेंदबाजी, एकतरफा मुकाबले में बोकारो ने लोहरदगा को हराया

चाईबासा में झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित महिला क्रिकेट प्रतियोगिता में बोकारो ने रिन्नी बर्मन की शानदार गेंदबाजी से लोहरदगा को 9 विकेट से हराया। लोहरदगा की टीम ने 27.1 ओवर में केवल 64 रन...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 8 April 2025 02:06 PM
share Share
Follow Us on
अंतर जिला महिला सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता:रिन्नी बर्मन की घातक गेंदबाजी, एकतरफा मुकाबले में बोकारो ने लोहरदगा को हराया

चाईबासा। झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के उद्घाटन मैच में बोकारो ने रिन्नी बर्मन की घातक गेंदबाजी की बदौलत लोहरदगा को एकतरफा मुकाबले में नौ विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लोहरदगा की टीम 27.1 ओवर में मात्र 64 रन बनाकर आल आउट हो गई। लोहरदगा की ओर से आफरीन खान एवं प्रीति आनंद ने 12-12 रन बनाए। अन्य कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक तक नहीं पहुंच पाया। बोकारो की ओर से बामहस्त स्पिनर रिन्नी बर्मन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए मात्र 9 रन देकर चार खिलाड़ियों को चलता किया। खुशबू कुमारी, साक्षी कुमारी, प्रीति कुमारी एवं शिक्षा को एक-एक सफलता हाथ लगी जबकि दो खिलाड़ी रन आउट का शिकार बना। जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी बोकारो की टीम ने मात्र 6.2 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर 65 रन ठोक कर मैच अपने नाम कर लिया। उद्घाटक बल्लेबाज शशि माथुर ने आठ चौके एवं दो छक्के की सहायता से नाबाद 47 रन बनाए। बोकारो की रिन्नी बर्मन को उसकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर अॉफ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। पुरस्कार स्वरुप उसे पाँच हजार रुपये की नकद राशि मैच पर्यवेक्षक ने प्रदान की। इससे पूर्व प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन मैच के टी० आर० डी० ओ० निशिकांत महंथी ने की। उन्होनें दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया तथा दोनों कप्तानों एवं अंपायरों की उपस्थिति टॉस करवाया। जिला क्रिकेट संघ के महासचिव सह जे एस सी ए के पूर्व उपाध्यक्ष असीम कुमार सिंह की गेंद पर शानदार शाट लगाकर उन्होने प्रतियोगिता प्रारंभ करने की घोषणा की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।