Chaiwasa Municipal Council Seals Shops for Non-Payment of Rent नगर परिषद ने भाड़ा नहीं देने पर तीन दुकानों को किया सील, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsChaiwasa Municipal Council Seals Shops for Non-Payment of Rent

नगर परिषद ने भाड़ा नहीं देने पर तीन दुकानों को किया सील

चाईबासा नगर परिषद ने कचहरी तालाब के पास कौशल विकास केंद्र में स्थित तीन दुकानों को मार्च 2020 से भाड़ा नहीं देने पर सील कर दिया। दुकानदारों का कहना है कि उन्हें पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया, जबकि नगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाWed, 9 April 2025 06:32 AM
share Share
Follow Us on
नगर परिषद ने भाड़ा नहीं देने पर तीन दुकानों को किया सील

चाईबासा, संवाददाता। चाईबासा नगर परिषद द्वारा कचहरी तालाब के समीप कौशल विकास केंद्र में अवस्थित तीन दुकानों 1, 2 व 3 को मार्च 2020 से भाड़ा नहीं देने पर कार्रवाई करते हुए मंगलवार को सील कर दिया गया है। इन तीन दुकानों का आवंटन 31 जनवरी 2020 को दिप्लव कुमार, प्रकाश कुमार तथा मोहन कुमार चिरानिया को किया गया था। इन तीनों को दुकान का आवंटन एकरारनामा उपरांत दिया गया था और इनके दुकान का भाड़ा मार्च 2020 से बकाया है। उक्त बकाया के भुगतान के लिए पूर्व के कार्यपालक पदाधिकारी तथा वर्तमान में प्रशासक नगर परिषद द्वारा कई बार पत्राचार किया गया। परंतु आवंटन प्राप्त करने वाले दुकानदारों द्वारा बकाया का भुगतान नहीं किया गया। इधर दुकानों को सील करने से दुकानदारों में रोष है। उनका कहना है कि दुकान सील करने से पहले कोई नोटिस नहीं दिया गया, जबकि नप का कहना है कि किराया के भुगतान के लिए कई बार पत्राचार किया जा चुका था। नगर परिषद चाईबासा की प्रशासक संतोषिनी मुर्मू ने बताया गया कि उक्त कार्रवाई इकरारनामा में निहित शर्तों के तहत किया गया है तथा आवंटियों द्वारा ससमय राशि जमा नहीं करने पर आवंटन रद्द कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। उक्त दुकानों को सील करने के लिए प्रशासक की उपस्थिति में नगर प्रबंधक लोकेश कुमार सिंह, टैक्स कलेक्टर सुरज प्रसाद, विधि सहायक बेंजामिन टुडू, राजस्व निरीक्षक हिमांशु नागुरवार एवं प्रफुल्ल उरांव तथा कनीय अभियंता अभिषेक कुमार, सुनील कुमार, हेमंत पिंगुआ, अनुराग प्रताप आदि उपस्थित थे।

अन्य दुकानदारों पर भी होंगी कार्रवाई : सिटी प्रबंधक लोकेश सिंह ने बताया कि यदि किसी दुकानदार को किसी भी प्रकार की समस्या होती है तो वह प्रशासक के पास अपनी समस्याओं पर रखें। उनकी समस्या का निदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी भी शहर में 90 से 100 दुकानदार ऐसे हैं, जिनके यहां काफी बकाया है। उनसे भी बकाया भुगतान के लिए पत्राचार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि वैसे दुकानदारों को भी चिह्नित किया गया है, जो किसी और नाम से दुकान आवंटित है, पर दुकान कोई और चल रहा है। उन्होंने बताया वैसे दुकानों को चिह्नित कर उन दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।