Inconvenience Faced by Employees and Families at Barajamda Station Due to Lack of Bus Service जनशताब्दी से लौटे यात्रियों को नहीं मिली बस, यूनियन ने उठाई रात्रि भत्ता नीति में सुधार की मांग, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsInconvenience Faced by Employees and Families at Barajamda Station Due to Lack of Bus Service

जनशताब्दी से लौटे यात्रियों को नहीं मिली बस, यूनियन ने उठाई रात्रि भत्ता नीति में सुधार की मांग

गुवा। मेघाहातुबुरु के सेलकर्मियों और उनके परिवारों को जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से लौटने पर बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन पर बस सेवा का अभाव झेलना पड़ा। इस पर झारखंड मजदूर संघर्ष संघ ने उप महाप्रबंधक से...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाSat, 17 May 2025 03:47 PM
share Share
Follow Us on
जनशताब्दी से लौटे यात्रियों को नहीं मिली बस, यूनियन ने उठाई रात्रि भत्ता नीति में सुधार की मांग

गुवा।जनशताब्दी एक्सप्रेस से लौटे मेघाहातुबुरु के सेलकर्मियों और उनके परिजनों को उस समय असुविधा का सामना करना पड़ा जब बड़ाजामदा रेलवे स्टेशन पर उन्हें लेने सेल की बस सेवा उपलब्ध नहीं कराई गई। घटना के विरोध में झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के महासचिव अफताब आलम के नेतृत्व में यूनियन प्रतिनिधिमंडल ने उप महाप्रबंधक (कल्याण) माझी से मिलकर औपचारिक आपत्ति दर्ज कराई और एक ज्ञापन सौंपा।यूनियन के अनुसार, आमतौर पर जनशताब्दी ट्रेन के आगमन के अनुसार सेल की ओर से यात्रियों के लिए बस सेवा प्रदान की जाती रही है। लेकिन 16 मई को जब ट्रेन स्टेशन पर देर शाम पहुंची, उस समय कोई बस मौजूद नहीं थी, जिससे महिलाओं और बच्चों सहित यात्रियों को घंटों स्टेशन पर प्रतीक्षा करनी पड़ी।प्रबंधन

की ओर से बताया गया कि बस नहीं भेजने का कारण रात्रि भत्ता न दिया जाना था। इस पर यूनियन पदाधिकारियों ने सवाल उठाते हुए कहा कि यदि रात्रि भत्ता का दायरा बढ़ाना है तो इसका लाभ सिर्फ चालकों को नहीं बल्कि सभी ठेका मजदूरों को भी मिलना चाहिए। उन्होंने रात्रि भत्ता नीति में पारदर्शिता और समानता की मांग की ।उप महाप्रबंधक माझी ने भरोसा दिलाया कि इस मामले की जांच की जाएगी और भविष्य में ऐसी स्थिति न हो, इसके लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।यूनियन की ओर से यह भी मांग की गई कि बस संचालन की समय-सारणी और भत्ता नीति स्पष्ट हो ताकि कर्मचारियों व उनके परिजनों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बैठक में यूनियन के कई प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।