KV Meghahatuburu Teams Shine in Regional Sports Competitions केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु की बेटियों का शानदार प्रदर्शन, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsKV Meghahatuburu Teams Shine in Regional Sports Competitions

केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु की बेटियों का शानदार प्रदर्शन

केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु की अंडर-17 बालिका फुटबॉल टीम और अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 बालक बैडमिंटन टीमें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगी। प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार ने खिलाड़ियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाMon, 28 April 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु की बेटियों का शानदार प्रदर्शन

गुवा । केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु के खिलाड़ियों ने एक बार फिर अपनी मेहनत और प्रतिभा का लोहा मनवाया है। इस बार विद्यालय की अंडर-17 बालिका फुटबॉल टीम और अंडर-14, अंडर-17 एवं अंडर-19 बालक बैडमिंटन टीमें क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रतिनिधित्व करेंगी। यह प्रतियोगिता केन्द्रीय विद्यालय नं. 1, बोकारो में आयोजित हो रही है। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार ने खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताएं न केवल प्रतिस्पर्धा का माध्यम हैं, बल्कि चरित्र निर्माण, अनुशासन और टीम भावना के भी प्रतीक हैं। विद्यालय स्तर पर आयोजित विभिन्न आंतरिक प्रतियोगिताओं और गहन चयन प्रक्रिया के बाद इन छात्रों का चयन हुआ। योग्य खिलाड़ियों को प्रशिक्षकों की देखरेख में विशेष प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें तकनीकी दक्षता, खेल कौशल और मानसिक मजबूती पर विशेष ध्यान केंद्रित किया गया। केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु की अंडर-17 बालिका फुटबॉल टीम ने क्षेत्रीय प्रतियोगिता में शानदार शुरुआत करते हुए केवी नंबर 1 बोकारो को 5-0 के बड़े अंतर से पराजित किया। खिलाड़ियों के उत्साह, रणनीति और टीम तालमेल ने सभी का दिल जीत लिया। यह जीत टीम के कठिन अभ्यास, आत्मविश्वास और दृढ़ संकल्प का परिणाम है। अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 बालक बैडमिंटन टीमों ने भी शानदार तैयारी के साथ क्षेत्रीय प्रतियोगिता में कदम रखा है। प्रशिक्षकों के अनुसार, खिलाड़ियों ने फिजिकल फिटनेस के साथ-साथ मानसिक मजबूती के लिए भी विशेष सत्रों में भाग लिया, जिससे उनका आत्मविश्वास और प्रदर्शन स्तर काफी बढ़ा है। प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार ने कहा कि क्षेत्रीय खेलकूद प्रतियोगिताएं छात्रों के बहुआयामी विकास का एक सशक्त मंच हैं। इससे न केवल छात्रों में नेतृत्व क्षमता और अनुशासन विकसित होता है, बल्कि उनमें सहयोग, आत्मविश्वास और लक्ष्य के प्रति प्रतिबद्धता भी प्रबल होती है। उन्होंने विश्वास जताया कि विद्यालय के सभी प्रतिभागी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम गौरवान्वित करेंगे। अब सभी की नजरें बोकारो में चल रही प्रतियोगिता पर टिकी हैं, जहां केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु के खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर क्षेत्रीय स्तर के साथ-साथ भविष्य में राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना स्थान सुरक्षित करने का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरेंगे। विद्यालय परिवार को अपनी टीमों पर गर्व है और पूरे समुदाय से उन्हें समर्थन और आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।