बोकना में भूमि सीमांकन का ग्रामीण ने किया विरोध
नोवामुंडी प्रखंड के बोकना गांव में भूमि सीमांकन को लेकर विवाद बढ़ रहा है। ग्रामीणों ने मुंडा विक्रम चाम्पिया के नेतृत्व में विरोध किया है। भूमि सीमांकन 8 अप्रैल को होना है, लेकिन गांव के निवासी सुशेन...

गुवा, संवाददाता। नोवामुंडी प्रखंड के बोकना गांव में भूमि सीमांकन को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। मंगलवार की सुबह 6:00 से बोकना गांव के मुंडा विक्रम चाम्पिया के नेतृत्व में काफी संख्या में ग्रामीणों पारंपरिक हथियारों से लेस होकर जमीन सीमांकन का विरोध करने को लेकर डटे रहे। ज्ञात हो कि राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंचल अधिकारी कार्यालय से जारी एक आम सूचना के अनुसार, गांव की एक जमीन का सीमांकन 8 अप्रैल को किया जाना है। यह कार्रवाई शिवांस स्टील प्राइवेट लिमिटेड के आवेदन पर की जा रही है, जिसमें कंपनी के प्रतिनिधि मनोज कुमार सिन्हा द्वारा भूमि सीमांकन के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। सूचना के अनुसार, मौजा बोकना, थाना-कोल्हान के तहत खाता संख्या 60, खसरा संख्या 627, कुल रकबा 5.80 एकड़ भूमि का सीमांकन किया जाना है। परंतु इस भूमि को लेकर बोकना गांव के निवासी सुशेन गौड़ ने आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि यह जमीन उनके पूर्वज स्व. मिलु गौड़ के नाम पर पुश्तैनी संपत्ति के रूप में दर्ज है और उन्होंने पहले ही अंचल अधिकारी को आवेदन देकर इस संबंध में स्पष्ट कर दिया था। ग्रामीणों का आरोप है कि इस जमीन को एक निजी कंपनी के पक्ष में सीमांकित कर उसे हस्तांतरित करने की कोशिश की जा रही है।
इस संबंध में मनोज कुमार, प्रखंड अंचलाधिकारी नोवामुंडी ने बताया कि मंगलवार को जमीन सीमांकन को स्थगित कर दिया गया है। बाद में जमीन सीमांकन को लेकर तिथि निर्धारित कर नोटिस भेजी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।