महावीर मंडल का पुरस्कार वितरण आज
चाईबासा में महावीर मंडल का पुरस्कार वितरण समारोह 10 अप्रैल को शाम 6 बजे शहीद पार्क चौक पर होगा। इस समारोह के मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर होंगे। सभी अखाड़ों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार...

चाईबासा। महावीर मंडल का पुरस्कार वितरण समारोह 10 अप्रैल को संध्या 6 बजे से शहीद पार्क चौक पर आयोजित किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर, विशिष्ट अतिथि सिंहभूम की पूर्व सांसद गीता कोड़ा, प्रशिक्षु आईपीएस निखिल राय तथा चाईबासा के अनुमडल पुलिस पदाधिकारी बहामन टुटी होंगे। यह जानकारी देते हुए महावीर मंडल के अध्यक्ष रंजीत यादव ने दी। उन्होंने बताया कि इस बार भी सभी अखाड़ों को सर्वश्रेष्ठ झांकी, सर्वश्रेष्ठ खेल, सर्वश्रेष्ठ बाजा, सर्वश्रेष्ठ अनुशासन और सबसे ऊंचा झंडा के लिए पुरस्कृत किया जाएगा। सभी केटेगरी में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे । इसके अलावे जिन-जिन सामाजिक संगठनों द्वारा शोभा यात्रा के दिन सेवा स्टाल लगाकर सेवा की गई थी उन्हें भी सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी अखाडों से पूरी कमेटी और गाजा-बाजा के साथ शहीद पार्क पहुंचने का आह्वान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।