Noamundi Football Championship Local Team Triumphs in Night Tournament फुटबॉल : नोवामुंडी ने चाईबासा को 4-3 से किया पराजित, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsNoamundi Football Championship Local Team Triumphs in Night Tournament

फुटबॉल : नोवामुंडी ने चाईबासा को 4-3 से किया पराजित

नोवामुंडी स्पोर्ट्स कंप्लेक्स में चालीस प्लस आयु वर्ग के खिलाड़ियों के लिए दिवा-रात्रि फुटबाल प्रायोगिता का आयोजन किया गया। नोवामुंडी टीम ने चाईबासा को 4-3 से हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाTue, 1 April 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
फुटबॉल : नोवामुंडी ने चाईबासा को 4-3 से किया पराजित

नोवामुंडी,संवाददाता। नोवामुंडी स्पोर्ट्स कंप्लेक्स में मंगलवार को चालीस प्लस आयु वर्ग वाले खिलाड़ी प्रतिभागियों के लिये दिवा-रात्रि फुटबाल प्रायियोगिता आयोजित हुई।देर रात तक खेले गये एकदिवसीय फुटबाल खेल के फाइनल खेल में नोवामुंडी फुटबाल टीम ने 4-3 गोल से चाईबासा टीम को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया है।पुरस्कार वितरण समारोह में पहुंचे टाटा स्टील के ओएमक्यू डिवीजन के जेनरल मैनेजर अतुल भटनागर ने विजयी टीम खिलाड़ियों को नकद 25 हजार रुपये समेत विजय ट्रॉफी व सभी खिलाड़ियों के लिये जर्सी सेट प्रदान कर सम्मानित किया।टाटा स्टील के नोवामुंडी चीफ डी विजेंद्र ने फाइनल खेल में उपविजेता रहे चाईबासा टीम को नकद 20 हजार रुपये समेत ट्रॉफी व सभी खिलाड़ियों के लिये जर्सी सेट प्रदान किया।नोवामुंडी टीम के फाइनल खेल में बेहतर प्रदर्शन किये राजू मंडल को वेस्ट टूर्नामेंट पुरस्कार से नवाजा गया।विजय नायक को वेस्ट डिफेंडर,गोविंद मुंडा को वेस्ट स्कोरर व सुभाष ग़ोप को वेस्ट गोलकीपर पुरस्कार से सम्मानित किया गया।पुरस्कार वितरण के दौरान टाटा स्टील हेड एडमिनिस्ट्रेशन गौतम चक्रववर्ती,नोवामुंडी थाना प्रभारी नयन कुमार सिंह,एसआई पूर्णिमा कुमारी के अलावा आयोजन समिति अध्यक्ष मंगल सुरेन,उपाध्यक्ष सतीश ठाकुर,सचिव रवि सामड,उप सचिव निखिलेश पाठ पिंगुवा,कोषाध्यक्ष नानूराम पुरती,आयोजन प्रभारी राजू मंडल व सदस्य में मिहिर साहू,शुरू जोंको,अजित करूवा,सत्यन करूवा,अनिल करूवा,मंगीलाल केराई,अनिल दास आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।