West Singhbhum Triumphs in U-16 Cricket Kripa Sindhu Chandana s Match-Winning Performance पश्चिमी सिंहभूम ने गोड्डा को हराया, Chaibasa Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChaibasa NewsWest Singhbhum Triumphs in U-16 Cricket Kripa Sindhu Chandana s Match-Winning Performance

पश्चिमी सिंहभूम ने गोड्डा को हराया

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में पश्चिमी सिंहभूम ने गोड्डा को तीन विकेट से हराया। गोड्डा ने पहले खेलते हुए 145 रन बनाए। कप्तान कृपा सिंधु चंदन ने 51 रन की पारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, चाईबासाWed, 9 April 2025 06:37 AM
share Share
Follow Us on
पश्चिमी सिंहभूम ने गोड्डा को हराया

चाईबासा, संवाददाता। झारखंड राज्य क्रिकेट संघ के तत्वावधान में गिरिडीह में खेले जा रहे अंतर जिला अंडर -16 क्रिकेट प्रतियोगिता के पहले लीग मैच में पश्चिमी सिंहभूम ने कप्तान कृपा सिंधु चंदन की शानदार अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत गोड्डा को एक नजदीकी मुकाबले में तीन विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। गिरिडीह स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गोड्डा की टीम 34.2 ओवर में 145 रन बनाकर आल आउट हो गई। गोड्डा की ओर से अंकित कुमार ने 50 तथा कप्तान सुमित कुमार ने 29 रन बनाए। पश्चिमी सिंहभूम की ओर से आदित्य कुमार यादव ने 18 रन देकर तीन विकेट तथा विप्लव कुमार मंडल ने 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए। त्रिनाथ प्रधान एवं चिन्मय राय को एक-एक सफलता हाथ लगी।

जीत के लिए निर्धारित लक्ष्य का पीछा करने उतरी पश्चिमी सिंहभूम की हालत उस समय काफी खराब हो गई थी जब उसके चार विकेट मात्र 18 रन के स्कोर पर गिर गए। परंतु पांचवें विकेट के लिए कप्तान कृपा सिंधु चंदन एवं समरजीत सिंह ने 93 रनों की बेशकीमती साझेदारी निभाकर जीत की पटकथा लिख दी। पांचवें विकेट के रूप में जब कप्तान कृपा सिंधु चंदन आउट हुआ उस समय टीम का स्कोर 111 रन था। कृपा सिंधु चंदन ने छह चौके एवं दो छक्के की मदद से 51 रनों की जिम्मेदारी भरी पारी खेली और मैन ऑफ द मैच का हकदार बनी। बाद के बल्लेबाजों ने टीम को जीत दिला दी। अन्य बल्लेबाजों में समरजीत सिंह ने चार चौके एवं दो छक्के की मदद से 47 रन तथा त्रिनाथ प्रधान ने 16 रनों का योगदान दिया। गोड्डा की ओर से कप्तान सुमित कुमार ने 23 रन देकर चार विकेट तथा पियूष कुमार झा ने 36 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। मैच समाप्ति के बाद आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में पश्चिमी सिंहभूम के कप्तान कृपा सिंधु चंदन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार स्वरुप उन्हें पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार मैच पर्यवेक्षक ने प्रदान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।