टीपीएस रोलाडीह में मना बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती
तुलसी पब्लिक स्कूल में बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन पंडित महतो ने किया। लोगों ने उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। बाबा साहेब के जीवन...

चक्रधरपुर।तुलसी पब्लिक स्कूल (टीपीएस) रोलाडीह, तुलसी नगर में सोमवार को भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जन रक्षा संघर्ष समिति के संयोजक पंडित महतो के हाथों किया गया। मौके पर स्थानीय लोगों ने पारीझ्रपारी कर भीमराव अंबेडकर के तस्वीर पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि बाबा साहेब का परिवार महार जाति (दलित ) से संबंध रखते थे, जिसे अछूत माना जाता था। उनके पूर्वज लम्बे समय समय तक ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कम्पनी की सेना में कार्यरत थे। बाबा साहेब दुनिया के पहले और एकमात्र सत्याग्रही थे, जिन्होंने पीने के पानी के लिए सत्याग्रह किया था। उन्होंने ही अपने राष्ट्र का संविधान की रचना में अहम अमूल्य योगदान दिया। मौके पर काफी संख्या में लोगों उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।