अंगारों पर चल, कांटों पर लेट व्रतियों ने माता से मांगी मन्नतें
चैत्र मेला के अंतिम दिन भक्तों ने माँ भगवती केरा और पाऊडी मंदिर में अपनी हठभक्ति दिखाई। हजारों श्रद्धालुओं ने अंगारों पर चलकर और कांटों पर लेटकर अग्नि परीक्षा दी। मेला 10 अप्रैल से चल रहा था, जिसमें...
चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम के प्रसिद्ध सिद्धपीठ माँ भगवती केरा वा पाऊडी मंदिर में चैत्र मेला के अंतिम दिन आज सोमवार को भोक्ताओं अपनी हठभक्ति दिखाया। भोक्ताओं ने अँगारों पर चलकर अग्नि परीक्षा दिया। इसके साथ ही काँटों पर लेटकर हठभक्ति दिखाया। इसे देखने के लिये मंदिर परिसर में चारों ओर हजारों लोग जुटे थे। बता दे कि मां पाऊड़ी व केरा माता की पूजा अर्चना का विगत 10 अप्रैल से चला आ रहा जो सोमवार को समाप्त हुआ। अंतिम दिन चक्रधरपुर के संजय नदी तट पर स्थित पाऊड़ी स्थान में मां के दर्शन को श्रद्धालुओं व दर्शकों की भारी भीड़ जुटी। पाऊड़ी मेला का मुख्य आकर्षण कालिका घट दर्शन होने के कारण दर्शकों का सैलाब भक्तों के अभूतपूर्व भक्ति प्रदर्शन देखने उमड़ा। पाऊड़ी स्थान में विधि विधान के मुताबिक पूजा अर्चना, बलि पूजा आदि कार्यक्रमों के उपरांत मां पाऊड़ी मंदिर के समीप कालिका घट दर्शन का आयोजन दोपहर चार बजे से हुआ। एक-के बाद एक श्रद्धालु कांटों के सेज पर लेटते गए और लोग भौंचक होकर देखते रहे। इसके बाद व्रतधारी नंगे पांव अंगारों पर चले। व्रतियों ने अपने नन्हें बच्चों को भी अंगारों पर चलवाया और कांटों पर लिटाकर मंगल कामना की। व्रतियों में बच्चे से लेकर महिला-पुरूष में हर आयुवर्ग के लोग शामिल हुए। ऐसा करने पर माता की कृपा भक्तों पर हमेशा बनी रहती है। इस दौरान भूखे प्यासे होने और तेज धूप के कारण कई व्रतधारी महिला, पुरुष व बच्चे मूिर्च्छत हो गए। चार दिन तक होने वाले पूजा अर्चना के कार्यक्रम के साथ मेला का आयोजन भी हुआ। मेला में खाने-पीने, पकवान, खिलौने सहित अन्य सामग्री के स्टॉल लगाए गए थे। वहीं विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा खिचड़ी, चना, गुड़ वा शरबत का वितरण किया जा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।