राउरकेला को ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधीन नया डिविजन बनाने की मांग
पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप राय ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राउरकेला के लिए नई रेलवे डिविजन बनाने, राउरकेला स्टील प्लांट के विस्तार और हवाई अड्डे को अपग्रेड करने की...

राउरकेला, संवाददाता पूर्व केन्द्रीय मंत्री दिलीप राय गुरुवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और एक मांग पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने राउरकेला को नया रेलवे का डिविजन बनाने की मांग की और साथ ही राउरकेला डिविजन को दक्षिण पूर्व रेलवे से हटा कर ईस्ट कोस्ट रेलवे के अधीन करने की मांग की। ताकि लोगों को बेहतर ट्रेन सुविधा के साथ साथ लौह अयस्क की ढुलाई सहित अन्य रेलवे क्षेत्र में सुधार हो सकें। इसके आलावा उन्होंने राउरकेला स्टील प्लांट का 30,000 करोड़ से विस्तार करने के साथ क्षमता दो गुना करने की मांग की, ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार मिल सकें। इसके आलावा राउरकेला हवाई अड्डा को फोरसी श्रेणी में अपग्रेड करने, रनवे का विस्तार करने और रात्रि में लैंडिग सुविधा बहाल कराने औरर नए एयरलाइंस संचालन की मांग की है। इसके आलावा भी उन्होंने राउरकेला और ओडिशा के विकास को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।