आज चलेगी अमृतसर से संबलपुर स्पेशल ट्रेन चलेगी
यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली से हटिया और अमृतसर से संबलपुर तक स्पेशल ट्रेनों की घोषणा की है। नई दिल्ली-हटिया एक्सप्रेस 27 फरवरी को खुलेगी और अगले दिन पहुंचेगी। अमृतसर-संबलपुर...

चक्रधरपुर। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने नई दिल्ली से हटिया और अमृतसर से संबलपुर तक दो स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार नई दिल्ली-हटिया एक्सप्रेस स्पेशल (04482) 27 फरवरी को 13.20 बजे दिल्ली से खुलेगी और यह दूसरे दिन हटिया 25.00 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत आने वाले मुरी और रांची स्टेशन में होगा। उसी प्रकार अमृतसर संबलपुर एक्सप्रेस स्पेशल (04632) 27 फरवरी को अमृतसर से 06.35 बजे खुलेगी और यह दूसरे दिन संबलपुर 21.50 बजे पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव दक्षिण पूर्व रेलवे के मुरी, रांची , हटिया और राउरकेला में होगा। जारी रहेगा पुरी पटना पुरी स्पेशल ट्रेन का परिचालन
आगामी दिनों में विश्व प्रसिद्ध पुरी जगन्नाथ धाम रथयात्रा को देखते हुए रेलवे ने पुरी पटना पुरी स्पेशल ट्रेन को आगामी 29 जून तक परिचालन जारी रखने की घोषणा की है। पुरी पटना स्पेशल ट्रेन(08439) का परिचालन आगामी 28 जून तक जारी रहेगा। वहीं पटना पुरी स्पेशल ट्रेन(08440) का परिचालन आगामी 29 जून तक जारी रहेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।