केसीसी संस्कृत विद्यालय का वार्षिक परीक्षा फल हुई प्रकाशित
बहरागोड़ा।संवाददाता बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा गांव में स्थित केसीसी संस्कृत विद्यालय में
बहरागोड़ा।संवाददाता बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के खंडामौदा गांव में स्थित केसीसी संस्कृत विद्यालय में स्कूल के प्रधानाचार्य सच्चिदानंद सतपती के अध्यक्षता में परीक्षा का वार्षिक परीक्षा फल प्रकाशित हुई। इस दौरान 11 छात्र-छात्राओं को उच्चतर कक्षा में पढ़ाई करने के लिए विदाई दिया गया। इस दौरान कक्षा 1 के नंदिता बेरा प्रथम, विवेक बेरा द्वितीय, कक्षा 2 के रोहन सतपति प्रथम, अनुष्का देहुरी द्वितीय, कक्षा 3 के सौरभ बेरा प्रथम, अजय भगत द्वितीय,कक्षा 4 के देबीका दलाई प्रथम, सागर मुण्डा द्वितीय, इसी तरह कक्षा 5 के राज कुमार भगत प्रथम, समीर पाईकिरा द्वितीय स्थान अर्जित की है। इस मौके पर उषा रानी बेरा,अंगूरी नायक, सुकांति बेरा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।