चिरिया में तेज हवा में गिरा सोलर, 20 घरों में जलापूर्ति ठप
चिरिया तीन सीमाना गांव में तेज आंधी से एक हजार लीटर की जलमीनार में लगा सोलर उड़कर गिर गया, जिससे 20 परिवारों के 100 लोग जलापूर्ति से वंचित हो गए। महिलाएं हंसागढ़ा नदी से पानी लाने को मजबूर हैं। गांव के...

चिरिया, संवाददाता। मनोहरपुर प्रखंड के चिरिया तीन सीमाना गांव में पिछले दिनों तेज आंधी से एक हजार लीटर की जलमीनार में लगा सोलर हवा में उड़कर जमीन पर गिर गया। इससे सोलर क्षतिग्रस्त हो गया। इसके कारण 20 परिवार के करीबन 100 लोगों के घर में जलापूर्ति ठप हो गई हैं। सोलर जलमीनार खराब होने के कारण महिलाएं हंसागढ़ा नदी से कड़ी धूप में पानी ला रही हैं। इससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। इस बाबत गांव के रुईदास हुरद ने बताया कि तेज आंधी के कारण सड़क किनारे लगे सोलर जलमीनार जमीन पर गिर गया। इससे सोलर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। मामले की जानकारी मुखिया अल्बिना कंडुलना को देते हुए मरम्मत की मांग की गई है। लेकिन अब तक सोलर की मरम्मत नहीं कराई गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।