चैत्र वासंतिक नवरात्र क्लश स्थापन के साथ ही आज से नवरात्र दुर्गा पूजा प्रारंभ
चैत्र वासंतिक नवरात्र क्लश स्थापन के साथ ही आज से नवरात्र दुर्गा पूजा प्रारंभचैत्र वासंतिक नवरात्र क्लश स्थापन के साथ ही आज से नवरात्र दुर्गा पूजा प

प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। चैत्र वासंतिक नवरात्र क्लश स्थापन के साथ ही आज से प्रारंभ हो रहा है। आज क्लश स्थापन का समय प्रतिपदा 8 बज कर 12 मिनट से 10 बज कर 8 मिनट तक वृष लग्न में भी क्लश स्थापन किया जा सकता है। इसके अलावा अभिजीत मुहूर्त में क्लश स्थापन सबसे उत्तम माना गया है। यह समय 11-37 मिनट से प्रारम्भ होकर 12-27 तक क्लश स्थापन किया जा सकता है। इस बार चैत्र वासंतिक नवरात्र आठ दिनों का माना गया है क्योंकि चतुर्थ एवं पंचवी एक ही दिन माना गया है। पुरोहित पंकज कुमार मिश्रा ने बताएं कि इस बार माता दुर्गा का आगमन हाथी पर सवार होकर आ रही है। जो काफी लाभदायक माना जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।