सड़क दुर्घटना में चार घायल, एक रेफर
सड़क दुर्घटना में चार घायल, एक रेफरसड़क दुर्घटना में चार घायल, एक रेफरसड़क दुर्घटना में चार घायल, एक रेफरसड़क दुर्घटना में चार घायल, एक रेफरसड़क दुर्घटना म

चतरा, प्रतिनिधि। शहर के तपेज मांडर के समीप दो बाइक की सीधी टक्कर में चार लोग घायल हो गये। घायलों में जतराहीबाग निवासी गोलु सोनी की हालत गंभीर बनी हुई है। सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया है। वहीं अन्य घायलों में इटखोरी के सत्येन्द्र भुइयां और पवन भुइयां व चतरा जतराहीबाग के सुरज कुमार का ईलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि सुरेन्द्र भुइयां और पवन भुइयां अपनी बाइक से चतरा से इटखोरी जा रहे थे। वहीं तपेज में पूजा कर बाइक से सुरज कुमार और गोलु सोनी चतरा आ रहे थे। इसी क्रम में दोनो बाइक की सीधी आपस में टकरा गये, जिससे सभी घायल हो गये। पुलिस सूचना पर पहुंची और चारो को उठाकर सदर अस्पताल में भर्ती कराया साथ ही दोनो मोटरसाईकिल को जब्त कर थाना ले आई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।